हाथरस, । कोतवाली सासनी चौराहे पर शुक्रवार की शाम को अनियंत्रित टैंकर ने कई वाहनों को टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई। जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। जिनका उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कराया गया है।इगलास निवासी 28 वर्षीय बबलू अपनी पत्नी आरती व ढाई साल के पुत्र के साथ हाथरस से गांव वापस लौट रहे थे। अनियंत्रित टैंकर की टक्कर से पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गंभीर रुप से घायल पत्नी को उपचार के लिए अलीगढ़ मेडिकल भेज दिया। गांव अजरोई निवासी भाई-वहन शिवाजी व अनुज भी घायल हो गए। कई लोग हादसे में मामूली रूप से घायल हो गए। जिन्होंने अपना उपचार निजी अस्पताल में कराया। चालक मौके पर टैंकर छोड़कर फरार हो गया।
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ