हाथरस, । कोतवाली मुरसान क्षेत्र के गांव कोटा में स्थित जनसेवा केंद्र से रविवार दोपहर को बाइक सवार तीन बदमाश तमंचा से कर्मचारी को घायल करके गल्ले में रखे चार लाख अस्सी हजार रुपये लूटकर फरार हो गए। पीड़ित कर्मचारी ने लूट की वारदात की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। पीड़ित कर्मचारी की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज किया है।मुरसान के गांव दयालपुर निवासी मुख्त्यार सिंह का कोटा गांव में आइडीएफसी माइ्रको एटीएम जनसेवा केंद्र है। जहां चंदपा के गांव नगला बीच का कृष्णा सिंह पुत्र सुरेश कर्मचारी के रूप में तैनात है। शनिवार को जनसेवा केंद्र के संचालक ने कर्मचारी को पांच लाख रुपये लेनदेन करने के लिए दिए थे। रविवार दोपहर को कर्मचारी जनसेवा केंद्र पर बैठा हुआ था और ट्रांजेक्शन करने में व्यस्त था। तभी करीब पौने बारह बजे मोटर साइकिल पर तीन बदमाश आए और उन्होंने रूपये देने के लिए कहा। जब कर्मचारी ने रूपये किस बात के देने की बात पूछी तो तभी एक बदमाश ने कर्मचारी के सिर में तमंचा से प्रहार कर दिया। बदमाश जनसेवा केंद्र पर रखे गल्ले में रखे करीब चार लाख अस्सी हजार रुपये लूटकर फरार हो गए। कर्मचारी के शोर मचाने पर तमाम लोग एकत्रित हो गए। सूचना कोतवाली मुरसान पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की काफी तलाश की। लेकिन सफलता पुलिस को हासिल नहीं हुई। पीड़ित कर्मचारी की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात में लूट का मुकदमा पंजीकृत किया है।पीड़ित कर्मचारी का कहना है कि पांच लाख रुपये की रकम मालिक ने शनिवार को दी थी। जिसमें से बीस हजार रुपये का लेनदेन हो गया। बदमाश उसे घायल करके चार लाख अस्सी हजार की नगदी गल्ले से लूटकर ले गए हैं। एसपी ने वारदात के पर्दाफाश करने के लिए तीन टीमों का गठन किया है।प्रतिदिन की भांति रविवार दोपहर को जनसेवा केंद्र पर कर्मचारी बैठा हुआ था। बाइक सवार तीन लोग आए और उसके गल्ले में रखी रकम को छीनकर भाग गए। तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। जल्द ही वारदात का पर्दाफाश किया जाएगा।
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ