हाथरस, । हाथरस के सिकंदराराऊ में एक अनियंत्रित ट्रक ने कई वाहनों को टक्कर मार दी। इस हादसे में टेंपो चालक की मौत हो गई। गुस्साए लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ लिया और जमकर पिटाई की। बाद में चालक को पुलिस के हवाले कर दिया।सोमवार को कस्बा में रेलवे क्रासिंग का फाटक खुलने के बाद वाहन तेजी से आगे की ओर बढ़ रहे थे। इस बीच एक ट्रक ने तेजी से निकलते हुए टेंपों में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि टेंपों आगे चल रही बस में धुस गया। बस से टकराकर चालक बुरी तरह फंस गया। ट्रक ने आगे चल रही कारों को भी रौंद दिया। हादसा होते ही वहां पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने ट्रक के चालक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी। पुलिस के पहुंचने पर स्थानीय लोगों की मदद से फंसे टेंपो चालक को निकाला गया तब तक चालक की मौत हो चुकी थी। टेंपो चालक अवनीश जिला एटा के कासिमपुर का रहने वाला है।
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ