हाथरस, हाथरस के सिकंदराराऊ में सोमवार की शाम को 24 वर्षीय रौकी यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक खेत पर मौजूद था उसी समय उसके सिर में गोली मारकर माैत के घाट उतार दिया गया। स्वजन कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ