जालौन, । कानपुर-झांसी नेशनल हाईवे पर एट थाना क्षेत्र में पिरौना के ओवरब्रिज के पास गुरुवार दोपहर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर ट्रक में जा घुसी। ट्रक चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रक को डिवाइडर पर खड़ा कर दिया, लेकिन टक्कर इतनी तेज थी कि स्विफ्ट डिजायर कार बुरी तरह से चकनाचूर हो गई।कार सवार सभी लोग घायल होकर उसमें फंस गए, मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी में फंसे लोगों को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। नाजुक हालत में सभी घायलों को मेडिकल कालेज झांसी रेफर किया गया, जहां पर पिता-पुत्र की मौत हो गई।एलडीए कालोनी लखनऊ निवासी अवध बिहारी शुक्ल, पुत्र अमन व पुत्र सोनल के साथ उज्जैन महाकाल के दर्शन करने के लिए गए थे। उज्जैन से सभी कार पर सवार होकर वापस लखनऊ लौट रहे थे। इसी दौरान पिरौना के पास रफ्तार तेज होने के कारण चालक कार से संतुलन खो बैठा। गाड़ी डिवाइडर से चढ़कर उछलकर दूसरी तरफ खड़े ट्रक में जा घुसी। गाड़ी बुरी तरह से चकनाचूर हो गई।हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। काफी मशक्कत के बाद कार में फंसे घायलों को बाहर निकाला। एंबुलेंस से सभी को उपचार के लिए मेडिकल कालेज झांसी रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में अवध विहारी व उनके पुत्र अमन मौत हो गई, वहीं बेटी सोनल जिंदगी व मौत के बीच संघर्ष कर रही है।एट थानाध्यक्ष रूप कृष्ण त्रिपाठी का कहना है कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन कब्जे में कर लिए गए हैं। हादसा कैसे हुआ इसकी जांच की जा रही है।
» छत के मलबे में दबने से मजदूर की मौत
» बीच सड़क पर सिपाही और होमगार्ड में मारपीट
» बंदूक से पत्नी को मारी गोली, गिरफ्तार
» युवक का पेड़ पर लटका मिला शव
» एक करोड़ कीमत के हाथी दांत के साथ चार तस्कर गिरफ्तार
» श्यामनगर मे रोड के गड्ढों से परेशान लोगों ने जताया गुस्सा किया प्रदर्शन l
» कानपुर देहात मे होली मिलन समारोह के आयोजन मे भारी संख्या मे लोग हुए एक दूसरे दूर किये गिले शिकवे l
» भूमाफिया व दबंगो से परेशान पिता पुत्र ने प्रेस क्लब मे प्रेस वार्ता कर लगाई सुरक्षा की गोहार l
» प्रयागराज मे आज भरस्टाचार के प्रधान संपादक ने पत्रकारों की सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर बैठक की l
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ