जालौन, । जिले के रेंढ़र थाना पुलिस ने लग्जरी गाड़ी पर सवार चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से हाथी दांत बरामद किए गए हैं। जिनकी कीमत करीब एक करोड़ रुपये बताई जा रही है।चारों आरोपित अलग-अलग जनपदों के निवासी हैं, वे लंबे समय से संरक्षित वन्य जीवों के अंग तस्करी में लिप्त हैं मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने चारो आरोपितों को जेल भेज दिया है।पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने शनिवार को पुलिस लाइन्स मेंं प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि स्वतंत्रता दिवस को लेकर जिले भर में सुरक्षा को लेकर सतर्कता बरती जा रही है, शुक्रवार की रात रेंढर थाना पुलिस ग्राम करहरियापुर के पास चेकिंग कर रहे थी इसी दौरान एक कार वहां से गुजरी, थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने कार रुकवा कर चेकिंग की, कार पर चार लोग सवार थे। अंदर तलाशी ली गई तो कार में जानवरों के अंग मिले। बाद में वन विभाग की टीम को सूचना दी गई।वन विभाग की टीम ने बताया यह हाथी दांत हैं। हाथी दांत की तौल की गई तो उनका वजन 16 किलो निकला। पकड़े गए आरोपितों के नाम उधव प्रसाद गुप्ता पुत्र रामकिशोर गुप्ता निवासी नरोत्तम कालोनी प्लाट नंबर 14 नगवा चुंगी, थाना लेखा जनपद बनारस, अमीन उर्फ पप्पू पुत्र यासीन निवासी दुर्गाकुंड थाना मोहलूपुर जनपद बनारस, शकील पुत्र कबीर निवासी गुथीयारी थाना मौदहा हमीरपुर तथा मुस्ताख पुत्र मुख्तार खान निवासी अलीगंज जनपद बांदा बताए गए।आरोपितों के पास से लोहे की एक आरी, चार मोबाइल फोन व 24 हजार रुपये कैश बरामद हुआ है। एसपी ने बताया कि आरोपित वन्यजीवों के अंगों की पिछले कई वर्षों से तस्करी कर रहे हैं। तस्करी के आरोप में पहले भी कई बार जेल जा चुके हैं। हाथी दांत की कीमत एक करोड़ रुपये होने का अनुमान है।
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ