जालौन, । पुलिस महकमे की किरकिरी अपने ही करा रहे हैं, जनपद में सिपाही और होमागार्ड में हुए जूतम-पैजार का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। अफसरों तक वीडियो पहुंचने के बाद सिपाही को निलंबित कर दिया गया है। दरअसल वीडियो में होमगार्ड को सिपाही पीटते नजर आ रहा है। एसपी ने क्षेत्राधिकारी माधौगढ़ को जांच का आदेश दिया है। सिपाही और होमगार्ड के बीच हुई मारपीट का वायरल वीडियो रामपुरा थाना क्षेत्र के जगम्मनपुर का बताया जा रहा है। डायल 112 पीआरवी में सिपाही धर्मवीर सिंह और होमगार्ड सुनील कुमार तैनात थे, दोनों के बीच शराब पीने को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच सड़क पर लात जूते चलने लगे। पीआरवी में तैनात अन्य साथियों ने बीच बचाव करने का प्रयास किया। इस दौरान राहगीरों ने सिपाही होमगार्ड के बीच जारी जूतम-पैजार का वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया में वायरल कर दिया।सिपाही और होमगार्ड में मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की किरकिरी हो रही है। पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने बताया कि वीडियो 28 अगस्त का है। किसी बात को लेकर दोनों के बीच मारपीट हुई थी, उसी दिन दोनों का मेडिकल परीक्षण भी कराया गया था। होमगार्ड सुनील के शराब पीने की पुष्टि हुई थी। दोनों के बीच किस बात को लेकर विवाद हुआ, इसकी विभागीय जांच कराई जा रही है। सिपाही को निलंबित कर दिया गया है और होमगार्ड जवान सुनील कुमार की रिपोर्ट कमांडेंट को भेज दी गई है।
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ