जालौन, । स्थानीय छत्रसाल इंटर कालेज में जर्जर कमरे की छत तोड़ते समय मजदूर गिर गया। ऊपर से मलबा गिरने से मजदूर मलबे के नीचे दब गया।आनन फानन में उसे सीएचसी ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। स्वजन ने मजदूर के शव को इंटर कालेज के सामने रखकर जाम लगा दिया। अधिकारियों के समझाने पर जाम खुल सका।छत्रसाल इंटर कालेज के भवन का निर्माण स्वतंत्रता के पूर्व 1940 हुआ था। सात वर्षों में स्कूल का कुछ हिस्सा जर्जर हो चुका है। ऐसे में जर्जर हिस्से को गिराकर उसके स्थान पर नव निर्माण होना है। नगर के बृजेश भाटिया ने उसे तोड़ने का ठेका लिया था।इसी को लेकर सोमवार की सुबह साढ़े आठ बजे मजदूर 32 वर्षीय बृजेश कुमार भाटिया निवासी मोहल्ला तोपखाना जर्जर कमरे की छत पर चढ़कर छत को तोड़ रहा था। अचानक छत का हिस्सा भरभराकर नीचे गिर गया। छत के साथ ही मजदूर बृजेश कुमार भी नीचे आ गिरा।साथ ही छत का मलबा भी उसके ऊपर गिर गया। आनन फानन में मौके पर मौजूद लोगों ने उसे गंभीर अवस्था में बाहर निकाला और तत्काल इलाज के लिए सीएचसी ले गए। उसके पहले ही उसकी मौत हो गई। अस्पताल पहुंचने पर डाक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया।स्वजन मृतक के शव को वापस छत्रसाल इंटर कालेज ले गए और औरैया हाईवे पर शव को रखकर जाम लगा दिया। सूचना मिलते ही एसडीएम राजेश सिंह, कोतवाल शैलेंद्र सिंह, एसआई राजकुमार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और स्वजन को हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया।लगभग 10 मिनट बाद जाम खुल गया। जिसके बाद पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरा। हादसे में मजदूर की मौत की खबर जब पत्नी गीता को मिली तो वह बेहोश हो गई। वहीं भाई राकेश भाटिया व पिता मूलचंद्र का भी रो रोकर बुरा हाल था।
» बीच सड़क पर सिपाही और होमगार्ड में मारपीट
» बंदूक से पत्नी को मारी गोली, गिरफ्तार
» युवक का पेड़ पर लटका मिला शव
» एक करोड़ कीमत के हाथी दांत के साथ चार तस्कर गिरफ्तार
» कार ट्रक में घुसने से पिता-पुत्र की मौत व बेटी घायल
» श्यामनगर मे रोड के गड्ढों से परेशान लोगों ने जताया गुस्सा किया प्रदर्शन l
» कानपुर देहात मे होली मिलन समारोह के आयोजन मे भारी संख्या मे लोग हुए एक दूसरे दूर किये गिले शिकवे l
» भूमाफिया व दबंगो से परेशान पिता पुत्र ने प्रेस क्लब मे प्रेस वार्ता कर लगाई सुरक्षा की गोहार l
» प्रयागराज मे आज भरस्टाचार के प्रधान संपादक ने पत्रकारों की सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर बैठक की l
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ