उरई, । आटा थानाक्षेत्र के ग्राम परासन में रविवार शाम को दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हुआ था। मारपीट में घायल एक युवक की मेडिकल कालेज झांसी में इलाज के दौरान मंगलवार को मौत हो गई, जिससे गांव में तनाव है। पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। प्रभारी निरीक्षक शिवगोपाल वर्मा ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपितों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। ग्राम परासन निवासी मुस्तफा का स्थानीय दयाशंकर और मुलू से पुरानी रंजिश है। रविवार को विवाद के बाद दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी, जिसमें दयाशंकर व मुलू ने मुस्तफा की जमकर पिटाई की थी, जिसमें वह घायल हो गया था। उसे इलाज लिए भाई चांद मोहम्मद जिला अस्पताल ले गया। नाजुक स्थिति को देखते हुए उसे मेडिकल कालेज झांसी रेफर किया गया। पुलिस ने हमलावरों के विरुद्ध हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज किया। मंगलवार की सुबह मुस्तफा की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के चार बच्चे हैं, जिनका रो-रो कर बुरा हाल है। भाई चांद मोहम्मद ने जानकारी चौकी पुलिस को दी। चौकी प्रभारी अभिलाख ङ्क्षसह ने बताया कि मुकदमा पहले ही दर्ज कर लिया था, अब धाराओं को बढ़ाया जाएगा। आरोपितों की तलाश जारी है। युवक की मौत के बाद से तनाव को देखते हुए पुलिस गांव में गश्त कर रही है।
» बरातियों और जनातियों में मारपीट
» खेत में मिला का शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
» पटना-इंदौर एक्सप्रेस में महिला का पर्स चोरी, दो सिपाही निलंबित
» बुंदेलखंड के हर घर तक पहुंचेगा शुद्ध पानी - स्वतंत्र देव सिंह
» खेत में युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ