उरई, । उरई में पुलिस का खौफ समाप्त हो चुका है। हालत ये है कि अब तो दिनदहाड़े अपराधी गोली चला रहे हैं। मंगलवार को ऐसा ही हुआ जब धरगुवां में गांव के ही अधेड़ की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी। गोली की आवाज से गांव में सन्नाटा पसर गया है। कई ने तो अपनी दुकान बंदकर खुद को कमरे में कैद कर लिया। पुलिस ने आरोपित की धरपकड़ के लिए दबिश देनी शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक कोई ठोस सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है। हत्या की पीछे की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही हैएट थाना क्षेत्र के ग्राम धरगुवां खुर्द किशोरी कुशवाहा किसी काम से खेत पर जा रहा था। इस दौरान पहले से घात लगाए बैठे गांव के ही केश कुमार ने किशोरी कुशवाहा के ऊपर हमला कर दिया और तमंचा से उसे गोली मार दी। गोली लगने से किशोरी कुशवाहा खून से लथपथ हालत में जमीन पर गिरकर तड़पने लगे और चंद मिनटों बाद उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद केश कुमार गांव में वालों में दहशत फैलाने के लिए हवाई करते हुए भाग निकला। ग्रामीण ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस फोर्स के साथ पहुंची और घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए इस दौरान गांव वालों से बात करना का प्रयास किया, लेकिन कोई कुछ बोलने को तैयार हुआ। आरोपित की तलाश में पुलिस ने कई जगह दबिश दी, लेकिन उसे गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। हत्या के बाद गांव में सन्नाटा पसरा है। एहतियात के तौर पर गांव में एक पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
» छत के मलबे में दबने से मजदूर की मौत
» बीच सड़क पर सिपाही और होमगार्ड में मारपीट
» बंदूक से पत्नी को मारी गोली, गिरफ्तार
» युवक का पेड़ पर लटका मिला शव
» एक करोड़ कीमत के हाथी दांत के साथ चार तस्कर गिरफ्तार
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ