उरई, । जातिसूचक टिप्पणी के विरोध पर जिलाबदर अपराधी समेत आठ लोगों ने भेंड़ पुलिस चौकी में घुसकर सिपाही पर हमला कर दिया। मारपीट के दौरान सिपाही ने वीडियो बनाने की कोशिश की तो हमलावरों ने उसका मोबाइल फोन छीनकर तोड़ दिया। जानकारी पर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा लेकिन आरोपित भाग निकले। हमलावरों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। कोतवाली क्षेत्र की पुलिस चौकी ग्राम भेंड़ में एक दारोगा सहित चार पुलिस कर्मियों की तैनाती है। मंगलवार देर शाम जब चौकी पर सिर्फ सिपाही ओमकार मौजूद थे जबकि चौकी इंचार्ज विनय साहू अपने कमरे गए थे। चौकी के पास ही आठ लोग बातचीत में अनुसूचित जाति के लिए अपशब्दों का प्रयोग कर रहे थे। चौकी में मौजूद सिपाही ओमकार भी उसी जाति के हैं, लिहाजा उन्होंने डांटते हुए रोका।इस पर आरोपित चौकी में घुस आए और सिपाही से मारपीट शुरू कर दी। कोंच कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक बलिराज शाही ने बताया कि रामू कुमार निवासी ग्राम धनौरा, पंकज सिंह निवासी ग्राम देवरी, मनु निवासी ग्राम उदोतपुरा एवं रामजी निवासी ग्राम भेंड़ व चार अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ एससीएसटी एक्ट और अभद्रता का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपितों में से एक आरोपित पर जिला बदर की कार्रवाई हो चुकी है। घटना की जांच कर रहीं सीओ शाहिदा नसरीन ने बताया कि जल्द आरोपितों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ