उरई, । प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने सोमवार को यहां कहा कि बुंदेलखंड के हर घर तक दो साल के अंदर शुद्ध पानी पहुंचेगा। योगी सरकार ने चुनावी संकल्प पत्र को पूरा किया है। कानून-व्यवस्था से लेकर जनकल्याण से जुड़ी योजनाओं को लेकर सौ दिन की कार्ययोजना तैयार कर उसे धरातल पर उतारा जा रहा है। इससे पहले उन्होंने कोटरा क्षेत्र के जंगल में स्थापित रक्तदंतिका मंदिर पहुंचकर माथा टेका। वे हर साल नवरात्र पर यहां दर्शन करने आते हैं।पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा, बुंदेलखंड में पानी की समस्या का स्थायी समाधान करने के लिए प्रभावी कार्ययोजना बनाई गई है। नमामि गंगे योजना को प्रभावी तरीके से संचालित किया जा रहा है। उस पर और बेहतर कार्य के लिए वे जल्द जिले का दौरा कर अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। न सिर्फ हर घर में स्वच्छ पानी पहुंचेगा, बल्कि मवेशियों को ध्यान में रखकर गांवों में सभी तालाबों को भरने का काम किया जा रहा है।जल प्रबंधन को लेकर हर जरूरी कदम उठाया जाएगा। शिवपाल यादव को भाजपा में शामिल किए जाने की अटकलों को लेकर किया गया सवाल वे टाल गए। जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी, भाजपा जिलाध्यक्ष रामेंद्र सिंह, दिलीप दुबे, छोटे सिंह समेत कई प्रमुख नेताओं ने उनका अभिवादन किया।
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ