यूनाइट फॉर ह्यूमैनिटी हिंदी समाचार पत्र

RNI - UPHIN/2013/55191 (साप्ताहिक)
RNI - UPHIN/2014/57987 (दैनिक)
RNI - UPBIL/2015/65021 (मासिक)

दो छात्र गुटों में मारपीट के दौरान एक की मौत, तीन गिरफ्तार


🗒 रविवार, मई 01 2022
🖋 विक्रम सिंह यादव, प्रधान संपादक
दो छात्र गुटों में मारपीट के दौरान एक की मौत, तीन गिरफ्तार

जौनपुर : त्रिलोचन महादेव के पास स्थित रामरूप सर्वोदय इंटर कालेज भवनाथपुर परिसर में रविवार की दोपहर दो छात्र गुटों में पुरानी रंजिश को लेकर हुई मारपीट में एक छात्र की मौत हो गई। उसने सीएचसी से रेफर किए जाने पर वाराणसी ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ा। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।विद्यालय में सुबह यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की प्रायोगिक परीक्षा थी। बाहर से परीक्षक आए हुए थे। बयालसी इंटर कालेज जलालपुर के 241, प्रभावती इंटर कालेज कुसांव के 45 और रामरूप सर्वोदय इंटर कालेज की 94 छात्र-छात्राएं परीक्षा दे रहीं थीं। बयालसी इंटर कालेज के दो छात्रों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर सुबह से ही कहासुनी चल रही थी। कालेज के प्रधानाचार्य लल्लू राम यादव ने यूपी-112 पर सूचना दी, किंतु पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया। बयालसी इंटर कालेज के प्रधानाचार्य को सूचना दिए जाने पर वहां से विजयकांत सिंह और दो अन्य शिक्षक आए। इसके पश्चात परीक्षा शुरू हुई। इसी दौरान दोपहर दो छात्र गुटों में फिर विवाद शुरू हो गया। एक गुट के छात्रों ने मोबाइल फोन से बुलावे पर गमछा से मुंह बांधे करीब 20 की संख्या युवक विद्यालय परिसर में धमक पड़े। दोनों गुटों के बीच मारपीट होने लगी।प्रधानाचार्य लल्लूराम यादव के अनुसार कालेज के अध्यापकों ने स्थिति नियंत्रित करने को जान जोखिम में डालकर लाठी-डंडा लेकर बाहरी छात्रों को बाहर खदेड़ दिया। परिसर में इंटर का छात्र 18 वर्षीय मिथिलेश यादव पुत्र उपेंद्र यादव निवासी गांव नेवादा बेहोश पड़ा मिला। उसे तुरंत सीएचसी रेहटी ले जाया गया। हालत नाजुक देखते हुए डाक्टरों के रेफर करने पर बीएचयू ट्रामा सेंटर ले जाते समय रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।जलालपुर क्षेत्र के नेवादा गांव निवासी छात्र मिथिलेश कुमार यादव की मारपीट के दौरान मौत के मामले मे पुलिस ने परिजन की तहरीर पर छह आरोपितों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर तीन को गिरफ्तार कर लिया है। यह जानकारी थाना प्रभारी निरीक्षक विजय शंकर सिंह ने दी। वाराणसी में रात नौ बजे तक मृत छात्र के का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया था। देर रात होने की उम्मीद है। स्वजन और ग्रामीण शव की प्रतीक्षा कर रहे हैं। मृतक के स्वजन के साथ थाना प्रभारी निरीक्षक भी वाराणसी में ही हैं।

जौनपुर से अन्य समाचार व लेख

» भूमि विवाद में युवक को पेट्रोल से जिंदा जलाने का प्रयास

» रिश्‍तेदारी में आकर की महिलाओं से छेड़खानी, रिश्‍तेदारों ने पीट पीटकर मार डाला

» पुलिस मुठभेड़ में अंतरजनपदीय दो लुटेरे गिरफ्तार

» बस ओवरटेक करते समय दुर्घनाग्रस्‍त, 24 यात्री घायल

» पूर्व सांसद उमाकांत यादव समेत 7 को आजीवन कारावास

 

नवीन समाचार व लेख

» आम आदमी पार्टी यू. पी. के जिलाध्यक्ष उमेश यादव ने प्रेस वार्ता का कानपुर प्रेस क्लब मे आयोजन कर निकाय चुनाव मे विस्तृत जानकारी दी l

» श्यामनगर मे रोड के गड्ढों से परेशान लोगों ने जताया गुस्सा किया प्रदर्शन l

» कानपुर देहात मे होली मिलन समारोह के आयोजन मे भारी संख्या मे लोग हुए एक दूसरे दूर किये गिले शिकवे l

» भूमाफिया व दबंगो से परेशान पिता पुत्र ने प्रेस क्लब मे प्रेस वार्ता कर लगाई सुरक्षा की गोहार l

» प्रयागराज मे आज भरस्टाचार के प्रधान संपादक ने पत्रकारों की सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर बैठक की l