जौनपुर। पैसे के लेन-देन के विवाद में एक युवक ने अपने ही मौसेरे भाई को चाकू मार दिया। इस घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में घायल युवक के परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां उसका इलाज किया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक, शाहगंज के भरौली गांव में शुक्रवार की देर रात पैसे के लेन-देन के विवाद में युवक ने अपने मौसेरे भाई को चाकू मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया। हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस फरार आरोपी की तलाश के लिए छापेमारी कर रही है।पुलिस ने बताया है कि भरौली गांव के दानिश के यहां गौराबादशाहपुर निवासी उसके मौसेरे भाई मोहम्मद का पैसा बाकी था। तकादे के लिए मोहम्मद शाम को दानिश के घर आया था। रात करीब नौ बजे पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद होने पर तैश में आकर मोहम्मद ने चाकू से मारकर दानिश को गंभीर रूप से घायल कर दिया। खून से लथपथ होकर दानिश के गिरते ही हमलावर फरार हो गया।विवाद के बाद आसपास के लोग और दानिश के परिजन वहां पहुंचे तो देखा कि दानिश वहां खून से लथपथ पड़ा है। उसकी हालत देखकर परिजनों में चीख-पुकार मच गई। जल्दीबाजी में घायल को परिजन और पड़ोसी उसे उपचार के लिए तुरंत राजकीय पुरुष चिकित्सालय ले गए। जहां डॉक्टरों ने इलाज शुरू कर दिया।डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार आर्य ने बताया कि दानिश और उसके मौसेरे भाई मोहम्मद के बीच पैसे के लेन-देन का विवाद था। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश में पुलिस टीमें लगाई गई हैं। मामले की जांच की जा रही है।
» दो छात्र गुटों में मारपीट के दौरान एक की मौत, तीन गिरफ्तार
» मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश को लगी गोली, दो बदमाश फरार
» किशोरी संग रात भर दुष्कर्म, सुबह बेहोश मिली, एक हिरासत में
» 50 हजार के इनामी अपराधी ने पुलिस के सामने किया आत्मसमर्पण
» नाबालिक लड़के और दो बच्चो की मां के बीच प्रेम की चर्चा, शादी करने की जिद पर अड़ी
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ