जौनपुर, लखनऊ-बलिया राजमार्ग पर बड़ागांव के पास मंगलवार की शाम बाइक सवार आधा दर्जन असलहाधारी बदमाशों ने सराफा कारोबारी से करीब सवा चार लाख रुपये मूल्य के आभूषण व नकदी लूट लिया। पुलिस घंटों भागदौड़ करने के बाद भी कोई सुराग नहीं पा सकी।पड़ोसी जिले आजमगढ़ के फूलपुर थाना क्षेत्र के बिलारमऊ निवासी सूरज कुमार सोनी की सरपतहां थाना क्षेत्र के सराय मोहिउद्दीनपुर में खुटहन रोड पर अहम ज्वेलर्स नामक सराफा की प्रतिष्ठान है। रोजाना की भांति शाम को दुकान बंद कर सूरज सोनी बाइक से घर जा रहे थे। करीब साढ़ेे छह बजे शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के बड़ागांव में पुलिया के पास पहुंचे तो घात लगाकर पीछा कर रहे तीन बाइकों पर सवार छह की संख्या में बदमाशों ने ओवरटेक कर रोकने के बाद तमंचा सटाकर सूरज कुमार सोनी से नकदी व आभूषणों से भरा बैग लूट लिया। दुस्साहसिक वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश शाहगंज की तरफ भाग गए। कुछ बदमाश हेल्मेट लगाए थे और कुछ ने गमछे से मुंह ढंके थे। सराफा कारोबारी ने करीब एक किलोमीटर दूर स्थित सराय मोहिउद्दीनपुर पुलिस चौकी पर जाकर घटना की सूचना दी। कारोबारी के अनुसार बैग में करीब तीन लाख रुपये मूल्य के सोना, एक लाख रुपये मूल्य के चांदी के आभूषण और नकद तीस हजार रुपये थे। पुलिस बताए गए हुलिए के आधार पर घंटों भागदौड़ करती रही, लेकिन लुटेरों का कोई सुराग नहीं मिला। प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश्वर मिश्र से उनके सीयूजी नंबर पर संपर्क कर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं चुनाव ड्यूटी में मल्हनी विधानसभा क्षेत्र में हूं। ऐसी किसी घटना की मुझे जानकारी नहीं है।
» जौनपुर में कोरियर कंपनी के कैशियर से पांच लाख रुपये की लूट
» जौनपुर के सरायख्वाजा में युवक की हत्या कर शव घर के बाहर फेंका
» जौनपुर जेल में उग्र हुए बंदी, पगली घंटी बजने के बाद करीब दो घंटे तक रही अफरा-तफरी
» जौनपुर में ITI छात्रों ने सात लाख की फिरौती के लिए किया था बच्चे का अपहरण फिर कर दी हत्या
» जौनपुर में ट्यूशन के लिए निकले बालक का अपहरण
» इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कहा- अधीनस्थ न्यायिक अफसर के ज्ञान पर प्रतिकूल टिप्पणी का अधिकार नहीं
» उत्तर प्रदेश में 17 जिलों के DIOS समेत 47 शिक्षा अधिकारियों के तबादले
» सुप्रीम कोर्ट में सरकार का हलफनामा, कहा- नए कृषि कानूनों को वापस लेना उचित नहीं
» जौनपुर में कोरियर कंपनी के कैशियर से पांच लाख रुपये की लूट
» किसानों की तबाही का जश्न मना रही भाजपा सरकार - अखिलेश यादव
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ