जौनपुर, क्राइम ब्रांच व आरपीएफ की संयुक्त टीम ने मंगलवार की देर शाम अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर रेलवे टिकट की कालाबाजारी का राजफाश करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया। आरोपितों के पास से आठ लाख रुपये के 1006 टिकट बरामद हुए। इनके लैपटाप व मोबाइल को जब्त कर जांच की जा रही है।लखनऊ क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर जसवंत सिंह को सूचना मिली कि आंबेडकरनगर व आजमगढ़ में बड़े पैमाने पर प्रतिबंधित साफ्टवेयर का इस्तेमाल कर टिकट दलाली की जा रही है। उन्होंने इसकी सूचना आरपीएफ प्रभारी शाहगंज संदीप यादव को दी। आरपीएफ टीम जनता ट्रेवेल्स संचालक आजमगढ़ के फूलपुर निवासी संतोष गुप्त के यहां पहुंची। आरोपित के पास से 355 टिकट बरामद हुए। सभी टिकट प्रतिबंधित साफ्टवेयर रियलमैंगो से किए गए थे। टीम ने आरोपित को गिरफ्तार कर उसके लैपटाप व मोबाइल को भी जब्त कर लिया। इसके बाद टीम आंबेडकरनगर के राजेसुल्तानपुर बाजार में दो अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की। यहां आनलाइन सेंटर संचालक नियाज अहमद को पांच सौ अवैध टिकटों के साथ पकड़ा। आरोपित के पास से आइआरसीटीसी के अलग-अलग नामों से 16 आइडी भी मिली। इसी तरह वहीं के संदीप जायसवाल को भी 151 टिकटों के साथ पकड़ा गया।आरोपितों के लैपटाप व मोबाइल को फारेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। बरामद कुछ टिकट पूर्व यात्रा के भी हैं। पूर्व में गिरफ्तार आरोपितों की निशानदेही पर यह कार्रवाई की गई है।संदीप यादव, आरपीएफ प्रभारी शाहगंज, जौनपुर।
» जौनपुर में कोरियर कंपनी के कैशियर से पांच लाख रुपये की लूट
» जौनपुर के सरायख्वाजा में युवक की हत्या कर शव घर के बाहर फेंका
» जौनपुर जेल में उग्र हुए बंदी, पगली घंटी बजने के बाद करीब दो घंटे तक रही अफरा-तफरी
» जौनपुर में ITI छात्रों ने सात लाख की फिरौती के लिए किया था बच्चे का अपहरण फिर कर दी हत्या
» जौनपुर में ट्यूशन के लिए निकले बालक का अपहरण
» इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कहा- अधीनस्थ न्यायिक अफसर के ज्ञान पर प्रतिकूल टिप्पणी का अधिकार नहीं
» उत्तर प्रदेश में 17 जिलों के DIOS समेत 47 शिक्षा अधिकारियों के तबादले
» सुप्रीम कोर्ट में सरकार का हलफनामा, कहा- नए कृषि कानूनों को वापस लेना उचित नहीं
» जौनपुर में कोरियर कंपनी के कैशियर से पांच लाख रुपये की लूट
» किसानों की तबाही का जश्न मना रही भाजपा सरकार - अखिलेश यादव
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ