जौनपुर,क्राइम ब्रांच व आरपीएफ की संयुक्त टीम ने सोमवार को आंबेडकरनगर के बसखारी बाजार में छापेमारी कर रेलवे टिकट की कालाबाजारी का राजफाश करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों के पास से पांच लाख रुपये के छह सौ टिकट बरामद हुए। इनके लैपटाप व मोबाइल फोन को जब्त कर जांच की जा रही है। दोनों मोबाइल रिपेयरिंग की आड़ में प्रतिबंधित साफ्टवेयर का इस्तेमाल कर अवैध रूप से टिकटों की कालाबाजारी कर रहे थे।लखनऊ क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर जसवंत ङ्क्षसह को सूचना मिली कि आंबेडकरनगर के बसखारी बाजार में मोबाइल फोन रिपेयरिंग की आड़ में बड़े पैमाने पर प्रतिबंधित साफ्टवेयर का इस्तेमाल कर टिकट दलाली की जा रही है। उन्होंने इसकी सूचना आरपीएफ प्रभारी शाहगंज संदीप यादव को दी। सटीक सूचना के आधार पर टीम बसखारी बाजार पहुंच जावेद के मोबाइल फोन रिपेयरिंग की दुकान पर पहुंची। शुरूआत में आरोपित ने बरगलाने की कोशिश की, लेकिन सख्ती करने पर वह टूट गया। जांच में आरोपित के पास से छह सौ टिकट बरामद हुए। सभी टिकट प्रतिबंधित साफ्टवेयर सुपर तत्काल से किए गए थे। कार्रवाई के दौरान जावेद के साथी शहबाज को भी गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपित के लैपटाप व मोबाइल फोन को भी जब्त कर लिया गया है।मोबाइल फोन रिपेयरिंग की आड़ में लंबे समय से टिकट दलाली की जा रही थी। बरामद टिकटों में कुछ पूर्व यात्रा के भी हैं। आरोपित के पास से आइआरसीटीसी के अलग-अलग नामों के 15 फर्जी आइडी भी मिले हैं। संदीप यादव, आरपीएफ, प्रभारी शाहगंज।
» जौनपुर में आठ लाख के 1006 रेल टिकटों के साथ तीन गिरफ्तार
» जौनपुर के कोहड़े सुल्तानपुर में चुनावी रंजिश में दूसरे दिन भी मारपीट, एसपी फोर्स सहित मौके पर पहुंचे
» जौनपुर में सराफा कारोबारी को तमंचा सटाकर सवा चार लाख की लूट
» जौनपुर मे बोले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ - 'लव जिहाद पर बनाया जाएगा कानून'
» बांदा में पकड़ा गया गिरोह जो केरल और पंजाब में बेचता था सूअर के मांस का अचार
» हमीरपुर में सपा युवजन सभा के जिलाध्यक्ष ने राइफल से खुद को गोली मारकर दी जान
» मुठभेड़ में दबोचा गुड़ व्यापारी पर हमले का दूसरा आरोपित
» मेरठ में जाल बिछाकर 4.80 कुंतल पालीथिन जब्त की, 25 हजार का लगा जुर्माना
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ