जौनपुर। लाजीपार गांव के चुड़िहार बस्ती में एक सप्ताह पहले टिन शेड के मकान के बरामदे में मौसी के साथ चारपाई पर सोई दो वर्षीय मुस्कान संदिग्ध हाल में गायब हो गई थी। वहीं बच्ची के गायब होने के बाद मौसी की तहरीर पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कर बच्ची की तलाश में पुलिस जुटी हुई थी। सोमवार को बच्ची का ताताब में उतराया हुआ शव मिलने के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया। एक सप्ताह पहले लाजीपार गांव के चुड़िहार बस्ती में रात में सोते समय रहस्यमय तरीके से गायब दो साल की मासूम मुस्कान का शव सोमवार को उसके घर के पीछे तालाब में उतराया हुआ मिला तो शव देख परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई।पवारा थाना क्षेत्र के निवासी इस्लाम की दो वर्षीय बेटी मुस्कान अपनी मां के साथ ननिहाल आई थी। मुस्कान मंगलवार की रात टीन शेड में चारपाई पर अपनी मौसी आसरीन उर्फ फोटो के साथ सो रही थी। रात में ही सोते समय रहस्यमय तरीके से गायब हो गई थी। मौसी की तहरीर पर ही पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज बच्ची की तलाश कर रही थी।सोमवार को दिन में लगभग एक बजे घर के पीछे तालाब किनारे बच्चे खेल रहे थे तभी तालाब में काई के बीच बच्चो को लगा कि किसी का हाथ दिखाई दे रहा है। बच्चो ने बात परिजनों को बताई तो परिजनों ने सूचना फोन से पुलिस को दिया। सूचना पाकर मौके पर थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार दूबे फोर्स के साथ पहुंचकर ग्रामीणों के मदद से शव को बाहर निकाला। देखा तो वह गायब बच्ची मुस्कान थी। शव देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया। थानाध्यक्ष ने शव को कब्जे में लेकर थाने ले आये। ज्ञात हो कि शव की तलाश हेतु गांव में खोजी कुत्ता की टीम भी गई थी।
» जौनपुर में प्रेमिका की गोद भराई में दिल्ली से आकर पेट में घोंप लिया चाकू
» जौनपुर में स्कूल से लौट रही शिक्षिका को मारी गोली, युवक ने खुद भी गोली मारकर दे दी जान
» जौनपुर में निवर्तमान ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या
» जौनपुर में पुलिस की पिटाई से युवक की मौत, शव अस्पताल में फेंक कर भागी पुलिस
» जौनपुर के सभासद बाला लखंदर यादव की हत्या में जीआरपी ने चार को किया गिरफ्तार
» तीन दिन से लापता वैन चालक का शव रूरा नहर में मिला, पुलिस ने तीन को हिरासत में लिया
» कन्नौज में पेशी के लिए कोर्ट जा रहे गैंगस्टर की दिनदहाड़े हत्या, बीच सड़क पर सीने में मारी गई गोली
» कानपुर के बिल्हौर में डीसीएम की टक्कर से ट्रैक्टर टॉली पलटी,तीन मासूमों की माैत, दर्जनों घायल
» कागज के टुकड़े थमा कर युवक से ठगे 45 हजार रुपये
» अलीगढ़ में एसएसपी के पास शिकायत लेकर पहुंची महिला ने जहर खाया
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ