जौनपुर, । देशी शराब फैक्ट्री टपरी सहारनपुर से अल्कोहल की चोरी व डुप्लीकेट बार कोड के जरिए करोड़ों की हेराफेरी के मामले में गुरुवार को विशेष अनुसंधान दल (एसआइटी) ने शराब गोदाम पर छापा मारा। गोदाम के अंदर देर शाम तक अभिलेखों व स्टाक की जांच चलती रही। सुरक्षा की दृष्टि से बाहर पुलिस व पीएसी का पहरा रहा। इस कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों में खलबली मची रही।विशेष अनुसंधान दल ने टपरी स्थित देशी शराब की फैक्ट्री से लगभग 35 करोड़ के टैक्स चोरी का मामला पकड़ा है। इस मामले में प्रदेश के कई जनपदों में भी अल्कोहल की चोरी व डुप्लीकेट बार कोड के जरिए करोड़ों की हेराफेरी पर जांच की जा रही है। जिले के भी लाइसेंसी की संलिप्तता होने पर लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है। इतना ही नहीं विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से शराब माफियाओं के ट्रकों से करोड़ों का अल्कोहल मंगाने की बात सामने आ रही है।चर्चा है कि इसी मामले में एसआइटी ने जांच करने के लिए खरका कालोनी स्थित गोदाम पर छापा मारा है। हालांकि टीम के सदस्यों कुछ भी बताने से मना कर दिया। उधर, अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि लखनऊ से स्पेशल टीम आई है। टीम की मांग पर पुलिस व पीएसी भेजी गई है।जौनपुर: विशेष अनुसंधान दल ने देशी शराब फैक्ट्री टपरी सहारनपुर से एक ही बिल्टी व गेट पास पर दो बार शराब लदी गाड़ी निकालने व प्रदेश के विभिन्न जनपदों में आबकारी गोदामों पर आपूर्ति किए जाने के मामले में आबकारी निरीक्षक सदर समेत तीन के खिलाफ नोटिस जारी की गई थी। एसआइटी लखनऊ के विवेचना अधिकारी ने दस अप्रैल को नोटिस भेजकर आबकारी निरीक्षक सदर श्याम कुमार गुप्त, प्रधान आबकारी सिपाही सुजाउद्दीन व आबकारी सिपाही लक्ष्मीशंकर मिश्र को समस्त अभिलेखों के साथ पूछताछ के लिए तलब किया था।
» अवैध डिटर्जेंट पाउडर की फैक्टरी का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार
» स्वर्ण व्यवसायी से घायल कर दस लाख रुपये कीमत के आभूषण की लूट
» स्कार्पियो की टक्कर में दो लोगों की मौत
» जुआ हारने से नाराज व्यक्ति ने कर दी हराने वाले के बेटे की हत्या
» लेन-देन के विवाद में युवक ने मौसेरे भाई को चाकू घोंपा
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ