जौनपुर। सुजानगंज थाना क्षेत्र के धीरदास पुल से रविवार की दोपहर मोबाइल फोन पर किसी से बात करती हुई युवती ने सई नदी में छलांग लगा दी। उफनाई नदी में गोताखोर पांच घंटे तक तलाश करते रहे, लेकिन उसका पता नहीं चला। युवती कौन थी और किस कारण से नदी में कूदी यह भी पता नहीं चल सका है।दोपहर में नीली जींस व काला टाप पहनी माडर्न टाइप की युवती पुल पर खड़ी होकर किसी से मोबाइल फोन पर बात कर रही थी। बातचीत के दौरान ही अचानक वह पुल की रेलिंग पर चढ़कर नदी में कूद गई। तुरंत नजर पड़ जाने से पास के कुछ मल्लाह उसे बचाने के लिए नदी में कूद पड़े, किंतु तेज बहाव के कारण युवती लापता हो गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर आई पुलिस ने गोताखोरों को बुलाकर तलाश में लगाया। करीब पांच घंटे तक गोताखोर तलाश करते रहे, लेकिन पता नहीं चला। युवती कौन व कहां की थी। नदी में छलांग लगाने की वजह क्या थी, यह पहेली बनी हुई है। तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। घटना को प्रेम प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा है। थानाध्यक्ष का कहना है कि युवती का पता लगने के बाद ही छानबीन संभव है।
» अवैध डिटर्जेंट पाउडर की फैक्टरी का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार
» स्वर्ण व्यवसायी से घायल कर दस लाख रुपये कीमत के आभूषण की लूट
» स्कार्पियो की टक्कर में दो लोगों की मौत
» जुआ हारने से नाराज व्यक्ति ने कर दी हराने वाले के बेटे की हत्या
» लेन-देन के विवाद में युवक ने मौसेरे भाई को चाकू घोंपा
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ