जौनपुर। शहर कोतवाली व चंदवक थाना पुलिस ने आठ शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी की बोलेरो, छह बाइक व असलहे बरामद हुए हैं। पकड़े गए आरोपितों में एक मध्य प्रदेश का जबकि अन्य जौनपुर व पड़ोसी जिलों के निवासी हैं।कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार मिश्र व सरायपोख्ता पुलिस चौकी प्रभारी विक्रम लक्ष्मण सिंह हमराहियों के साथ रविवार की देर शाम किला तिराहा-मानिक चौक रोड पर संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर चोरी की बोलेरो व बाइक के साथ तीन आरोपितों को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपितों में अशोक निवासी पिपलिया, थाना मोमन बरोदिया जिला शाजापुर (मध्य प्रदेश), त्रिलोक निवासी महड़ौरा थाना आसपुर देवसरा जिला प्रतापगढ़ व संदीप भारती निवासी रेहटी थाना जलालपुर हैं। लिखापढ़ी कर पुलिस ने सोमवार को आरोपितों का चालान कर दिया।चंदवक प्रतिनिधि के अनुसार थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, स्वाट प्रभारी एसआइ आदेश त्यागी व सर्विलांस प्रभारी राम जनम यादव हमराहियों के साथ रविवार की रात वांछित व शातिर अपराधियों की तलाश में थे। मुखबिर ने उसी समय सूचना दी कि बगेरवां मोड़ के पास शातिर अपराधी चोरी की साजिश रच रहे हैं। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर मौके से पांच आरोपितों को धर दबोचा जबकि एक फरार हो गया। उनके पास से तमंचा, कारतूस, लाठी-डंडे व चोरी की पांच बाइक बरामद हुई। गिरफ्तार आरोपितों में संदीप चौहान, चंदन चौहान निवासी नोनहरा, गया बिंद निवासी बैरहिया, हेमंत कुमार यादव निवासी शिवदासपुर थाना खानपुर, जिला गाजीपुर व महाजन प्रजापति निवासी मलदह दवेथुआ, थाना फूलपुर जिला वाराणसी हैं। पूछताछ में उन्होंने अपने फरार साथी का नाम अनुज यादव निवासी इचवल थाना खानपुर जिला गाजीपुर बताया। सीओ केराकत शुभम तोदी ने चंदवक थाना में पत्रकार वार्ता में बताया कि आरोपितों के विरुद्ध कई मुकदमे दर्ज हैं।
» अवैध डिटर्जेंट पाउडर की फैक्टरी का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार
» स्वर्ण व्यवसायी से घायल कर दस लाख रुपये कीमत के आभूषण की लूट
» स्कार्पियो की टक्कर में दो लोगों की मौत
» जुआ हारने से नाराज व्यक्ति ने कर दी हराने वाले के बेटे की हत्या
» लेन-देन के विवाद में युवक ने मौसेरे भाई को चाकू घोंपा
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ