जौनपुर। रातों-रात करोड़पति बनने की लालच में बीरमपुर गांव का एक व्यक्ति अपनी गाढ़ी कमाई का एक लाख रुपये गंवा बैठा। ठगी का आभास होने के बाद उसने अज्ञात आरोपित के विरुद्ध थाने में तहरीर दी है। फिलहाल मुकदमा दर्ज किए बिना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।उक्त गांव निवासी संजय गुप्त के मोबाइल फोन पर गत गुरुवार को एक अपरिचित नंबर से काल आई। काल करने वाले ने संजय से कहा कि वह कौन बनेगा करोड़पति से बोल रहा है। आपका कौन बनेगा करोड़पति में लकी ड्रा निकला है। आप के बैंक खाते में शीघ्र ही एक करोड़ रुपये भेजे जाएंगे। इसके लिए कुछ कागजात बनवाने होंगे। इसमें करीब 20 हजार रुपये का खर्च आएगा। आप दिए गए बैंक खाते में रुपये भेज दीजिए। संजय करोड़पति बनने की लालच में फंस गया। उसी दिन उसने अपने बैंक खाते से 20 हजार रुपये उसके बताए खाते में ट्रांसफर कर दिया। शुक्रवार को फिर उसके बताए चार बैंक खातों में 20-20 हजार रुपये भेज दिय संजय का माथा तब ठनका जब उसने जिस नंबर से काल आई थी, उस पर आगे की प्रक्रिया के बारे में पूछने के लिए काल करना चाहा तो फोन स्विच आफ बताने लगा। उसने कुछ लोगों को आपबीती बताई तो हर किसी का जवाब था कि वह ठगी का शिकार हो गया है। तब उसने शनिवार को थाने पहुंचकर तहरीर दी। थाना थानाध्यक्ष संतोष कुमार शुक्ल का कहना है कि छानबीन में साइबर सेल की मदद ली जाएगी।
» अवैध डिटर्जेंट पाउडर की फैक्टरी का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार
» स्वर्ण व्यवसायी से घायल कर दस लाख रुपये कीमत के आभूषण की लूट
» स्कार्पियो की टक्कर में दो लोगों की मौत
» जुआ हारने से नाराज व्यक्ति ने कर दी हराने वाले के बेटे की हत्या
» लेन-देन के विवाद में युवक ने मौसेरे भाई को चाकू घोंपा
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ