जौनपुर। शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के कलान चौराहे के पास गुरुवार की देररात कार की जोरदार टक्कर से बाइक सवार युवक व दो किशोर की मौत हो गई। हादसे के दौरान आग लग जाने से बाइक नष्ट हो गई। पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी है। मृतकों के घर कोहराम मचा है। शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के डिहवा भादी गांव निवासी 20 वर्षीय रोहित, 15 वर्षीय अतुल पुत्र संजय व 14 वर्षीय अलसरान पुत्र मखंचू पड़ोसी जिले सुल्तानपुर के अखंडनगर थाना क्षेत्र के कलान अपने किसी रिश्तेदार को छोड़कर बाइक से घर लौट रहे थे। नगर में कलान चौराहे के समीप तेज रफ्तार बाइक की विपरीत दिशा से आ रही कार से भीषण टक्कर हो गई। हादसे में तीनों मरणासन्न हो गए। टक्कर के फलस्वरूप बाइक में आग लग गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को अस्पताल पहुंचाया। डाक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।
» मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश को लगी गोली, दो बदमाश फरार
» किशोरी संग रात भर दुष्कर्म, सुबह बेहोश मिली, एक हिरासत में
» 50 हजार के इनामी अपराधी ने पुलिस के सामने किया आत्मसमर्पण
» नाबालिक लड़के और दो बच्चो की मां के बीच प्रेम की चर्चा, शादी करने की जिद पर अड़ी
» एसटीएफ टीम को बदमाश समझकर ग्रामीणों ने घेरा
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ