जौनपुर, । वाराणसी-लखनऊ नेशनल हाईवे पर शुक्रवार को दोपहर कार व बाइक की हुई टक्कर में दो की मौत हो गई। मौत की ख़बर मिलते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। जलालपुर थाना क्षेत्र के असबरनपुर गांव के पास हुई दुर्घटना में रामजी (60) निवासी करोमा ,थाना बड़ागांव (वाराणसी) व संजय (22) मदारपुर थाना लाईन बाजार,जौनपुर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इंस्पेक्टर जलालपुर विजयशंकर सिंह ने बताया की मृतकों की शिनाख्त उनके पास मिली डायरी के आधार पर होने के बाद उनके घर वालों को जानकारी दे दी गई। दुर्घटना के बाद कार सवार मौकास्थल स्थल से भाग निकले। इसमे कितने लोग सवार थे यह पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि कार जौनपुर की तरफ जा रही थी।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बाईक सवार वाराणसी की तरफ गलत लेन से जा रहे थे ,संभवतः जगह न मिलने से वे लेन नही बदल पाये थे, तभी दुर्घटना हो गयी। सुनसान क्षेत्र मे दुर्घटना हुई है, जिससे कार चालक बारे में कोई जानकारी नहीं हो पायी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
» मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश को लगी गोली, दो बदमाश फरार
» किशोरी संग रात भर दुष्कर्म, सुबह बेहोश मिली, एक हिरासत में
» 50 हजार के इनामी अपराधी ने पुलिस के सामने किया आत्मसमर्पण
» नाबालिक लड़के और दो बच्चो की मां के बीच प्रेम की चर्चा, शादी करने की जिद पर अड़ी
» एसटीएफ टीम को बदमाश समझकर ग्रामीणों ने घेरा
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ