जौनपुर, । मछलीशहर तहसील के पीछे स्थित सब्जी मंडी में दो समुदायों में मारपीट के बाद तनाव फैल गया है। मामले की नजाकत को देखते हुए कई थानों की फोर्स तैनात कर दी गई है। विवाद के दौरान मौके पर उपस्थित नगर प्रचारक समेत सात लोगों घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है। बवाल बढ़ने से रोकने के लिए दुकानें बंद करा दी गई हैं।शाही रोड निवासी रोहित गुप्ता का भांजा राजा सुबह स्कूल जा रहा था। आरोप है कि स्कूल के पास मुंह बाधे कुछ लोग पहुंचे और उसे मारने लगे। घटना की जानकारी जब परिवार के लोगों को हुई तो वे सभी हाजी सिद्दीक के घर पूछताछ के लिए पहुंचे, जहां मारपीट हो गई। मौके पर गए नगर प्रचारक ऋषभ को चोट लगने की जानकारी पर स्वयं सेवक भी एकत्रित हो गए। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक दिनेश प्रकाश पांडेय, चौकी इंचार्ज सकलदीप सिह मौके पर पहुंचे और भीड़ को तितर- बितर करने के बाद बाजार को बंद करवा दिया। सीओ अतर सिह उपजिलाधिकारी ज्योति सिहं सर्किल की फोर्स के साथ चक्रमण करते रहे। घायल सरिता देवी पत्नी संजय कुमार को रेफर किया गया है। बाकी सरजू देवी पत्नी, ऋषभ जी नगर प्रचारक, सरवर राइन, मो. इदरीश, रोहित भोज्यवाल व राजा का स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज कराया जा रहा है।
» मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश को लगी गोली, दो बदमाश फरार
» किशोरी संग रात भर दुष्कर्म, सुबह बेहोश मिली, एक हिरासत में
» 50 हजार के इनामी अपराधी ने पुलिस के सामने किया आत्मसमर्पण
» नाबालिक लड़के और दो बच्चो की मां के बीच प्रेम की चर्चा, शादी करने की जिद पर अड़ी
» एसटीएफ टीम को बदमाश समझकर ग्रामीणों ने घेरा
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ