जौनपुर, । चालान के बाद पेशी के लिए अदालत ले जाते समय रेलवे क्रासिंग के पास से शनिवार को दोपहर चोरी के दो आरोपित पुलिस जीप से कूदकर हथकड़ी सहित फरार हो गए। पुलिसकर्मियों ने पीछा कर एक को दबोच लिया, जबकि दूसरा हथकड़ी सहित भाग निकला।पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। थानाध्यक्ष चंदवक संजय कुमार सिंह व उनके हमराहियों ने शुक्रवार की रात गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर लोहराखोर बाजार के पास खाली कमरे में बैठकर चोरी की साजिश रच रहे दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों अजीत उर्फ गोरख निवासी बजरंग नगर व सचिन यादव निवासी गांव मझली के पास से लोहे का सरिया, प्लास, पेंचकश आदि मिला। मुकदमा दर्ज कर चालान करने के बाद पुलिसकर्मी थाने की जीप से शनिवार को दोनों को अदालत में पेश करने के लिए लेकर जफराबाद होते हुए जिला मुख्यालय जा रहे थे। जफराबाद रेलवे क्रासिंग का फाटक बंद होने के कारण जीप रोकनी पड़ी। इसी दौरान मौका पाकर दोनों आरोपित हथकड़ी सहित जीप से कूदकर भागने लगे। पुलिसकर्मियों के हाथ-पैर फूल गए। उन्होंने पीछा कर लिया। करीब आधा किलोमीटर दूर अहमदपुर गांव के पास सचिन यादव को पुलिस कर्मियों ने धर दबोचा। दूसरा अजीत उर्फ गोरख हथकड़ी सहित भाग गया। जफराबाद, चंदवक, लाइन बाजार समेत कुछ अन्य थानों की पुलिस फरार आरोपित की तलाश में संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है। जफराबाद थाने में आरोपित की फरारी के संबंध में मुकदमा दर्ज किए जाने की प्रक्रिया देरशाम चलती रही।
» मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश को लगी गोली, दो बदमाश फरार
» किशोरी संग रात भर दुष्कर्म, सुबह बेहोश मिली, एक हिरासत में
» 50 हजार के इनामी अपराधी ने पुलिस के सामने किया आत्मसमर्पण
» नाबालिक लड़के और दो बच्चो की मां के बीच प्रेम की चर्चा, शादी करने की जिद पर अड़ी
» एसटीएफ टीम को बदमाश समझकर ग्रामीणों ने घेरा
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ