यूनाइट फॉर ह्यूमैनिटी हिंदी समाचार पत्र

RNI - UPHIN/2013/55191 (साप्ताहिक)
RNI - UPHIN/2014/57987 (दैनिक)
RNI - UPBIL/2015/65021 (मासिक)

भूमि विवाद में चाची और रिश्तेदार की गोली मारकर हत्या


🗒 सोमवार, फरवरी 21 2022
🖋 विक्रम सिंह यादव, प्रधान संपादक
भूमि विवाद में चाची और रिश्तेदार की गोली मारकर हत्या

जौनपुर, । सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के मल्लूपुर गांव में सोमवार की दोपहर पारिवारिक विवाद को लेकर एक युवक ने अपनी चाची व उनके पिता को गोलियों से छलनी कर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपित को असलहे के साथ गिरफ्तार कर लिया है। उक्त गांव नितीश यादव का अपनी चाची प्रतिमा यादव से पारिवारिक विवाद चल रहा था। इसी रंजिश को लेकर नितीश यादव ने प्रतिमा यादव व बेटी के घर आए कृपा शंकर यादव निवासी सरौली थाना महराजगंज की गोली मारकर हत्या कर दी। एएसपी (ग्रामीण) शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपित नितीश यादव को मय असलहा गिरफ्तार कर लिया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।परिजनों के अनुसार भूमि को लेकर दोनों पक्षों में काफी समय से पारिवारिक विवाद चल रहा था। कई बार इस विषय को लेकर दोनों पक्षों में विवाद और समझौतों का दौर चलने के बाद भी इस मामले का निस्‍तारण नहीं हो सका था। इस बीच सोमवार की दोपहर विवाद के बीच नितीश यादव असलहे के साथ चाची और परिजनों के साथ जमीन और प्रापर्टी को लेकर विवाद करने पहुंचा था। इस बीच दोनों पक्षों से विवाद की सूरत बनते देख नितीश ने असलहा निकालकर कई राउंड फायर झोंक दिया।वारदात की जानकारी होने के बाद जब तक लोग पहल कर बचाने की कोशिश करते तब तक रिश्‍तेदारी में आए एक और व्‍यक्ति पर गोलियां बरसाकर हत्‍या कर दी। वारदात की जानकारी होने के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया। वहीं वारदात की सूचना पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंचकर वारदात की पड़ताल के साथ ही मृतकों का शव पोस्‍टमार्टम के लिए पुलिस ने भेजने के साथ ही आरोपित को असलहा के साथ ही गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार जांचोपरांत विधिक कार्रवाई की जाएगी। 

जौनपुर से अन्य समाचार व लेख

» भूमि विवाद में युवक को पेट्रोल से जिंदा जलाने का प्रयास

» रिश्‍तेदारी में आकर की महिलाओं से छेड़खानी, रिश्‍तेदारों ने पीट पीटकर मार डाला

» पुलिस मुठभेड़ में अंतरजनपदीय दो लुटेरे गिरफ्तार

» बस ओवरटेक करते समय दुर्घनाग्रस्‍त, 24 यात्री घायल

» पूर्व सांसद उमाकांत यादव समेत 7 को आजीवन कारावास

 

नवीन समाचार व लेख

» आम आदमी पार्टी यू. पी. के जिलाध्यक्ष उमेश यादव ने प्रेस वार्ता का कानपुर प्रेस क्लब मे आयोजन कर निकाय चुनाव मे विस्तृत जानकारी दी l

» श्यामनगर मे रोड के गड्ढों से परेशान लोगों ने जताया गुस्सा किया प्रदर्शन l

» कानपुर देहात मे होली मिलन समारोह के आयोजन मे भारी संख्या मे लोग हुए एक दूसरे दूर किये गिले शिकवे l

» भूमाफिया व दबंगो से परेशान पिता पुत्र ने प्रेस क्लब मे प्रेस वार्ता कर लगाई सुरक्षा की गोहार l

» प्रयागराज मे आज भरस्टाचार के प्रधान संपादक ने पत्रकारों की सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर बैठक की l