कन्नौज, । बिजली मीटर लगाने पहुंची बिजली विभाग की टीम पर हमलावरों ने हमला कर दिया। आरोप है कि आरोपितों ने बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट की। तालग्राम बिजली घर के एसडीओ उपखंड अधिकारी अनुभव श्रीवास्तव ने बताया शासन के आदेश पर ट्यूबवेल पर बिजली मीटर लगाए जा रहे हैं। उसी के तहत सोमवार दोपहर वह और उनके साथ लाइनमैन रिशु तिवारी, सचिन कुमार ,अनिल कुमार, धीरेंद्र सिंह ,रिशु तिवारी गांव माया पुरवा पहुंचे थे। गांव में तीन ट्यूबवेल पर मीटर लगाए जा चुके थे। उनकी टीम जब गांव के नरेश सिंह व सुघर सिंह के ट्यूबवेल पर मीटर लगाने पहुंची तो वहां पर दोनों ने टीम के साथ अभद्रता की। सुघर सिंह के पुत्र केपी तथा नरेश सिंह के पुत्र उरवेश, संतोष व राजवीर आ गए। उनके साथ चार लोग अन्य लोग भी आ गए। आरोपितों ने उन और उनकी टीम के साथ मारपीट की और उन्हें बंधक बना लिया। इस बीच उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सभी को मुक्त कराया। एसडीओ अनुभव श्रीवास्तव की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया हैं।
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ