कन्नौज, । आवासीय विद्यालय में रहकर पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे फर्रुखाबाद के एक छात्र ने हास्टल के टीनशेड में फंदा लगाकर जान दे दी। उसका शव गमछे से बने फंदे पर लटका मिला। कालेज प्रबंधन ने घटना की जांनकारी छात्र के स्वजन व पुलिस को दी है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। उसके सहपाठी छात्रों से भी पूछताछ की जा रही है।कस्बे के एक आवासीय विद्यालय में फर्रुखाबाद शहर के सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बड़ी कुइयां मोहल्ला निवासी 17 वर्षीय शुभम का शव सोमवार दोपहर बाद हास्टल के टीनशेड में गमछे से बने फंदे पर लटका मिला। साथी छात्र कन्नौज सदर कोतवाली के ग्राम मोचीपुर निवासी किशन ने देखा तो उसने इसकी जानकारी कालेज के प्रधानाचार्य व कोच को दी। जिस पर कालेज के लोग वहां पहुंचे और फंदे को काटकर शुभम को नीचे उतारा। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी पाकर प्रभारी निरीक्षक मदन गोपाल गुप्ता भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने साथी किशन से घटना के बाबत पूछताछ की। किशन ने बताया कि शुभम मानसिक रूप से परेशान था। सोमवार दोपहर को वह दोनों विद्यालय हास्टल की दूसरी मंजिल पर थे। उसी समय शुभम ने कहा कि वह लघुशंका करके नीचे से आ रहा है। इसके बाद कोचिंग क्लास चलेंगे। काफी देर तक जब शुभम वापस ऊपर नहीं पहुंचा। तो उन्होंने नीचे जाकर देखा। टीन शेड में शुभम का शव गमछे से बने फंदे से लटक रहा था। घटना की जानकारी पाकर शुभम के स्वजन भी फर्रुखाबाद से सीएचसी में पहुंच गए। घटना से स्वजन में कोहराम मच गया। प्रभारी निरीक्षक मदन गोपाल गुप्ता ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ