कन्नौज, । बेटी को अगवा करने के आरोपित पूरे परिवार को जान माल की धमकी दे रहे हैं। कई बार कोतवाली में शिकायत की, जिस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। परेशान होकर महिला परिवार संग आत्मदाह करने के लिए केरोसिन लेकर एसपी आफिस पहुंच गई। जानकारी हाेने पर एसपी व एएसपी ने महिला को आश्वासन दिया कि इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सदर कोतवाल को गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए हैं।बुधवार को सदर कोतवाली क्षेत्र की एक महिला हाथ में मिट्टी के तेल की पिपिया लेकर एसपी कार्यालय पहुंची। केराेसिन की कट्टी हाथ में देख पुलिस कर्मी सतर्क हो गए। जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा व अपर पुलिस अधीक्षक डा. अरविंद कुमार वहां पहुंचे। उन्होंने महिला से बात की तो पीड़िता ने बताया कि चार मई को गांव के ही इतवारी का बेटा अरुण उनकी 15 साल की बेटी को अगवा कर ले गया था, जिसे फर्रुखाबाद में जीआरपी ने पकड़ लिया था। इसके बाद अरुण 14 मई को दाेबारा बेटी को अगवा कर ले गया। उन्होंने अरुण, छोटू, बिटान तथा मदद करने वाले अजय व राजीव के खिलाफ सदर काेतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपित पक्ष के लोग अब उसे जानमाल की धमकी दे रहे हैं। इससे उसका पूरा परिवार परेशान है। उन्होंने इसकी शिकायत सदर काेतवाली में की थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। बल्कि पुलिस ने उसे भगा दिया। हारकर उसने परिवार संग एसपी आफिस के बाहर आत्मदाह करने का निश्चय किया। पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने महिला को आश्वासन दिया कि सदर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार दुबे को नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए हैं। धमकाने वाले आरोपितों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने एएसपी को पूरे मामले की मानीटरिंग करने के निर्देश दिए हैं।
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ