कन्नौज, । उरई के एक आलू व्यापारी ने मौरंग खनन का साझे में व्यापार करने का झांसा दिया और ठेका दिलाने के नाम पर पूर्व चेयरमैन के पुत्र से 63 लाख रुपये ठग लिए। तीन साल तक जब ठेका नहीं मिला तो पीड़ित ने न्यायालय के आदेश पर आलू व्यापारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की विवेचना कर रही है और पीड़ित से साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं।शहर के मोहल्ला तालबारान निवासी नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन एवं पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष बाबू केशवदास टंडन के पुत्र शिवेन्द्र कुमार टंडन उर्फ पप्पू ने बताया कि उरई शहर के भगवती बिहार निवासी राजकुमार सिंह पुत्र पोखर सिंह का उनके यहां आलू के व्यापार के संबंध में आना जाना था और लाखों रुपये का लेनदेन भी होता था।22 नवंबर 2018 को राजकुमार सिंह ने उनसे कहा कि जालौन जिले में बड़े पैमाने पर मौरंग खनन का कारोबार होता है, जिसमें हर माह लाखों रुपये का फायदा होता है। कारोबार शुरू करने के लिए उसने 63 लाख रुपये मांगे। साथ ही साझे में मौरंग का कारोबार करने के लिए कहा। उसकी बातों पर विश्वास करके उन्हाेंने उसी दिन 63 लाख रुपये राजकुमार सिंह खाते में आरटीजीएस के माध्यम से ट्रांसफर कर दिए।कई दिन तक जब मौरंग का व्यापार शुरू नहीं हुआ तो उन्होंने राजकुमार सिंह से संपर्क किया। उसने आजकल करते-करते तीन साल गुजार दिए और उनके रुपये नहीं लौटाएं। एक दिन जब फोन पर बात हुई तो आरोपित ने अपशब्दों का प्रयोग किया और रुपये वापस न करने की धमकी दी। उसने जालसाजी करके उनके रुपये हड़प लिए हैं।उन्होंने बताया कि राजकुमार दबंग किस्म का व्यक्ति है और उसे कई नेताओं का राजनैतिक संरक्षण प्राप्त है। पुलिस ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया है। प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार दुबे ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है। प्रकरण से संबंधित साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं। आरोपित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
» महिला से दुष्कर्म में चौकी प्रभारी गिरफ्तार
» रेलिंग से टकराकर बाइक सवार की मौत
» कन्नौज में बवाल का मास्टरमाइंड गिरफ्तार
» फूफा ने 14 वर्षीय किशोरी की लूटी अस्मत
» दस दिन पहले जन्मी बच्ची की सिर में पत्थर मारकर हत्या
» श्यामनगर मे रोड के गड्ढों से परेशान लोगों ने जताया गुस्सा किया प्रदर्शन l
» कानपुर देहात मे होली मिलन समारोह के आयोजन मे भारी संख्या मे लोग हुए एक दूसरे दूर किये गिले शिकवे l
» भूमाफिया व दबंगो से परेशान पिता पुत्र ने प्रेस क्लब मे प्रेस वार्ता कर लगाई सुरक्षा की गोहार l
» प्रयागराज मे आज भरस्टाचार के प्रधान संपादक ने पत्रकारों की सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर बैठक की l
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ