विवाहिता को बंधक बनाकर सगे देवरों ने दुष्कर्म किया। जब उसने पति व सास को इस घटना की जानकारी दी तो दोनों ने उसके साथ मारपीट की। किसी तरह ससुरालीजनों के चंगुल से छूटकर विवाहिता पुलिस के पास पहुंची और आपबीती बताई। पुलिस ने पति, सास व दो देवरों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। वहीं, सीओ सदर ने आरोपितों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं।जनपद उन्नाव के थाना फतेहपुर चौरासी के एक गांव निवासी विवाहिता ने बताया कि उसकी ससुराल कन्नौज शहर के देविन टोला सरायमीरा में है। उसकी शादी 2016 में मनीष गौर पुत्र सुरेश के साथ हुई है। शादी के बाद उसके देवर रजनीश गौर उर्फ संजू व रुद्र प्रताप उर्फ रंजू ने कम दहेज को लेकर उसका उत्पीडऩ शुरू कर दिया। दोनों देवरों ने उसे कमरे में बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की। साथ ही धमकी दी मायके वालों या पुलिस से यौन शोषण की शिकायत की तो उसे जान से मार दिया जाएगा।जब उसने यह बात पति व सास को बताई तो उन्होंने भी उसका उत्पीडऩ किया। जुलाई 2019 में किसी तरह वह ससुरालीजनों के चंगुल से छूटकर मायके पहुंची। वहां वह घायल पिता का इलाज कराने में व्यस्त रही। शनिवार को उसने कोतवाली में सीओ सिटी को मामले से अवगत कराया तो पुलिस विवाहिता की तहरीर पर दहेज उत्पीडऩ, सामूहिक दुष्कर्म, मारपीट व जान से मारने की धमकी समेत कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। सीओ सिटी शिवप्रताप ने बताया कि मामले की विवेचना की जा रही है। प्रभारी निरीक्षक विकास राय को आरोपितों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए हैं।
» कन्नौज में छत पर सो रहे शिक्षक को दंबंगों ने पीट-पीटकर जान से मार डाला
» कन्नौज में घूसखोरी के मामले में इंस्पेक्टर गिरफ्तार, सीओ सिटी की जांच में पाए गए थे दोषी
» कन्नौज में सात साल की दिव्यांग को किशोर ने बनाया हैवानियत का शिकार
» कन्नौज में पति के पीटने से आक्रोशित पत्नी ने खुद को किया आग के हवाले
» कन्नौज में ई-रिक्शा से कुचली छात्रा तो बोरे में डालकर छिपाया, मौत
» बलिया में मां-बेटी हत्याकांड की जांच को अहिरौली गांव पहुंचे डीआइजी, तीन नामजद आरोपित हिरासत में
» कन्नौज में विवाहिता को बंधक बनाकर किया सामूहिक दुष्कर्म
» फजलगंज में पान मसाला फैक्ट्री में वाणिज्य कर विभाग का छापा, 25 लाख रुपये का माल जब्त
» जालौन में लोडर पलटने से हर तरफ फैलीं शराब की बोतलें
» कानपुर में दिल दहलाने वाली वारदात-जिस पापा के बिना सोता नहीं था लाडला, उसने ही सुलाया मौत की नींद
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ