कन्नौज, सड़क बनने के बाद अंतिम भुगतान के बदले रिश्वत ले रहे जिला पंचायत के प्रधान लिपिक बेचेलाल को एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से रिश्वत के 31,500 रुपये भी मिले। विजिलेंस टीम के निरीक्षक ने मुकदमा दर्ज कराया है। टीम के निरीक्षक धनंजय कुमार वर्मा ने बताया कि सरायप्रयाग के ग्राम फखरपुर निवासी ठेकेदार अतिथि कुमार ने शिकायत की थी कि पुराभोज मार्ग से नगला सदारी तक 160 मीटर लंबी सीसी रोड का निर्माण सितंबर में कराया था। इसकी कुल लागत 9,87,525 रुपये थी, जिसमें 4.50 लाख रुपये का भुगतान शेष है, जबकि कार्य पूर्ण हो चुका है। इसी भुगतान के लिए जिला पंचायत के निर्माण पटल के प्रधान लिपिक बेचेलाल 31,500 रुपये रिश्वत मांग रहे हैैं। 28 नवंबर को मिले उनके पत्र के आधार पर एसपी विजिलेंस ने निरीक्षक मोहम्मद अली से प्रकरण की जांच कराई तो मामला सही पाया गया।चार नवंबर को पुलिस की जांच रिपोर्ट मिलने के बाद शनिवार को विजिलेंस इंस्पेक्टर धनंजय कुमार वर्मा, जिलाधिकारी द्वारा नामित गवाह जिला समाज कल्याण अधिकारी अंजनी कुमार तथा जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी छोटेलाल को लगाया गया। इसके बाद ठेकेदार अतिथि कुमार को रुपये 31,500 रुपये देने के लिए बेचेलाल के पास भेजा। रुपये लेते ही रंगे हाथ पकड़ लिया गया। पुलिस उसे कोतवाली ले गई। जहां उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया। प्रभारी निरीक्षक विकास राय ने बताया कि विजिलेंस इंस्पेक्टर की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिपिक बेचेलाल को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जाएगा।
» कन्नौज पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, रीवा में 50 करोड़ की डकैती में शामिल अपराधी टिन्ना गिरफ्तार
» आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दुर्घटनाग्रस्त हुई कार, हादसे में युवती की मौत और युवक घायल
» कन्नौज मे कार सवारों ने किशोरी को अगवा कर बनाया हवस का शिकार,पुलिस ने किया बरामद
» आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर पलटी कार, लखनऊ से मथुरा जा रहे जज और उनके स्वजन घायल
» कन्नौज में कब्जा दिलाने गई राजस्व व पुलिस टीम पर हमला
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ