कन्नौज जनपद के जिला जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के साथ साइबर ठगों ने दो लाख रुपये की ठगी कर ली। अधिकारी ने 20 हजार रुपये गलत खाते में ट्रांजेक्शन कर दिए। शिकायत करने पर कस्टमर केयर के नंबर पर मौजूद ठग ने झांसा देकर एनी डेस्क एप मोबाइल फोन पर डाउनलोड कराया। इसके बाद उनके खाते से दो लाख रुपये निकल गए। एसपी ने कोतवाल को मुकदमा दर्ज करने के निर्देश को दिए।जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी छोटेलाल ने रविवार को फोन-पे मोबाइल एप से 20 हजार रुपये परिचित को भेजेे। खाता संख्या गड़बड़ होने से रुपये किसी अन्य खाते में चले गए। इस पर अधिकारी ने फोन-पे एप पर दर्शा रहे कस्टमर केयर पर कॉल की।शिकायत दर्ज करने के बाद रुपये वापसी का दावा कर अधिकारी के मोबाइल फोन पर एनी डेस्क नाम का एप डाउनलोड कराया गया। इस एप के डाउनलोड होने के बाद साइबर ठगों का खेल शुरू हो गया। एप से मोबाइल की कंट्रोल साइबर ठगों के हाथ में आ गई। आठ बार में दो लाख रुपये उनके एसबीआइ खाते से निकाल लिए गए। इस दौरान मोबाइल पर आई ओटीपी देखकर ठग भरते गए। गनीमत रही कि गलत ट्रांजेक्शन होने पर बैंक की तरफ से तुरंत खाता व एटीएम ब्लॉक कर दिया गया। इससे और रुपये नहीं निकाल पाए। इस संबंध में अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी से बात की तो उन्होंने इस घटना से इन्कार कर दिया है। वहीं एसपी प्रशांत वर्मा ने बताया कि ठगी हुई है। मुकदमा दर्ज करने के निर्देश कोतवाली प्रभारी विकास राय को दिए गए हैंं।
» कन्नौज में पूर्व विधायक के बेटे ने मानदेय के बकाया रुपये मांगने पर नौकर को पीटा,
» कन्नौज पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, रीवा में 50 करोड़ की डकैती में शामिल अपराधी टिन्ना गिरफ्तार
» आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दुर्घटनाग्रस्त हुई कार, हादसे में युवती की मौत और युवक घायल
» कन्नौज मे कार सवारों ने किशोरी को अगवा कर बनाया हवस का शिकार,पुलिस ने किया बरामद
» आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर पलटी कार, लखनऊ से मथुरा जा रहे जज और उनके स्वजन घायल
» लखनऊ में रेलवे की फर्जी वेबसाइट बनाकर हो रही थी ठगी, राजकोट क्राइम ब्रांच ने एक को दबोचा
» देवरिया में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, SSI व बदमाश को लगी गोली
» दक्षिण 24 परगना में तृणमूल के लिए इस बार आसान नहीं है राह, भाजपा से कड़ी टक्कर
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ