कन्नौज जनपद में शिवलिंग खंडित करने के आरोपित ने पुलिस को छका दिया। उसने अपना बचाव करने के लिये पुलिस को धमकाया भी। पुलिस को देख आरोपित ने दारोगा को धमकी दी कि यहां से भाग जाओ, नहीं तो गोली मार दूंगा। पुलिस कर्मियों ने साहस का परिचय देते हुए आरोपित को पकड़ लिया।बुधवार को सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गुलरियनपुर्वा में ग्रामीणों ने सूचना दी कि गांव के ही रामकेश यादव पुत्र बेनीराम ने शिवलिंग को खंडित कर दिया है। इस पर प्रभारी निरीक्षक विकास राय ने आरोपित को पकड़ने के लिए दारोगा रणधीर सिंह गौर को मौके पर भेजा। पुलिस के मुताबिक जब गांव में पुलिस पहुंची तो रामकेश घर में घुस गया और अंदर से कुंडी लगा ली। जब दारोगा ने उससे दरवाजा खोलने के लिए कहा तो उसने अंदर से धमकी दी कि भाग जाओ यहां से, नहीं तो गोली मार दूंगा। इसके बाद दारोगा ने मनोवैज्ञानिक ढंग से काम लिया और किसी तरह आरोपित से दरवाजा खुलवा लिया। आरोपित के दरवाजा खोलते ही पुलिस ने उसे दबोच लिया। पुलिस के अनुसार रामकेश के पास एक 315 बोर का तमंचा और एक 7.62 एमएम एसएलआर का कारतूस मिला। पुलिस उसे पकड़कर कोतवाली ले आई। उसने पुलिस को बताया कि गांव के कुछ लोगों से उसकी रंजिश है, जिससे उसे जान का खतरा बना रहता है। आत्मरक्षा के लिए उसने तमंचा ले लिया था। प्रभारी निरीक्षक विकास राय ने बताया कि रामकेश के खिलाफ शिवलिंग खंडित करने तथा दफा 25 के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
» कन्नौज पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, रीवा में 50 करोड़ की डकैती में शामिल अपराधी टिन्ना गिरफ्तार
» आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दुर्घटनाग्रस्त हुई कार, हादसे में युवती की मौत और युवक घायल
» कन्नौज मे कार सवारों ने किशोरी को अगवा कर बनाया हवस का शिकार,पुलिस ने किया बरामद
» आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर पलटी कार, लखनऊ से मथुरा जा रहे जज और उनके स्वजन घायल
» कन्नौज में कब्जा दिलाने गई राजस्व व पुलिस टीम पर हमला
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ