कानपुर, । डीएवी इंटर कालेज के के बाहर मंगलवार को छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए। उनके बीच जमकर लाठी डंडे और बेल्ट चलीं। पुलिस को इस घटना की जानकारी वीडियो वायरल होने के बाद हुई। अब पुलिस मारपीट करने वाले छात्रों की शिनाख्त की कोशिश कर रही है। मंगलवार को एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हुआ, जिसमें छात्रों के दो गुट सड़क पर खुलेआम मारपीट करते दिखाई दिए। सभी कम उम्र के किशोर मालूम पड़ रहे थे। लेकिन उनके बीच मारपीट बेहद आक्रामक थी। दोनों गुट एक दूसरे को लाठी-डंडों व बेल्ट से पीट रहे थे। वीडियो को देखकर सामने आया कि यह वीडियो डीएवी इंटर कालेज का है। चौकी प्रभारी नितिन चौधरी ने बताया कि वह जब स्कूल पहुंचे तो वहां कुछ नहीं था। पूछताछ में यह तो सामने आया कि झगड़ा था, लेकिन झगड़ा करने वाले कौन थे और क्यों मारपीट हुई, इसकी कोई जानकारी नहीं मिली। चौकी प्रभारी ने बताया कि यह पता चला है कि दोनों गुट परीक्षार्थी थे। मंगलवार को ही हाईस्कूल की परीक्षा समाप्त हुई, जिसके बाद ही यह घटना है। डीएवी इंटर काजेल में मंगलवार को 11 स्कूलों के 320 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। सभी स्कूलों को वीडियो भेज दिया गया है। उनसे पूछा गया है कि वह देखकर बताएं कि बच्चे किस स्कूल के हैं। अब तक कोई अपडेट पुलिस को नहीं मिला है।
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ