कानपुर - नवाबगंज थानाक्षेत्र अंतर्गत सी एस ए कृषि विश्वविद्यालय (2007) से रिटायर्ड कर्मचारी रामप्यारे (78) वर्ष अपने परिवार पत्नी सावित्री देवी (61) व दो पुत्र रामलखन उर्फ़ राजू (34) छोटा दुर्गाप्रसाद (27) के अलावा चार पुत्रीयों की सादी हो चुकी हैं, श्री रामप्यारे परमिया पुरवा अम्बेडकर नगर थाना नवाबगंज के निवासी हैं, पीड़ित दाम्पत्य का छोटा पुत्र दुर्गाप्रसाद नौकरी के कारण शहर से बाहर रहता हैं व बड़ा पुत्र रामलखन नसेड़ी व अय्याशी के कारण अपने मातापिता के साथ लगभग 12वर्षो से लगातार रुपयों के लिए मारपीट करता है, उसके कई औरतों के साथ अवैध सम्बन्ध हैं, अपने इस शौक को पूरा करने के लिए अनेक औरतों को घर पर लाता हैं शौक को पूरा करने केलिए माँ के गहने तक बेंच दिए, परमिया पुरवा का मकान माँ के नाम पर हैं राजू मकान अपने नाम करवाने के लिए भी मारपीट करता हैं, पीड़ित की छोटी पुत्री ने जब इसका बिरोध किया तो राजू ने उसको भी मारपीट कर घर से भगा दिया, व माँ बाप को भी मारपीट कर घर से भगा दिया लगभग एक माह से पीड़ित दाम्पत्य अपने ही घर से बाहर अपने रिश्ते नातेदारों के यहां रह रहे थे सहते सहते व लोकलाज के कारण आजिज आये पीड़ित दाम्पत्य ने नवाबगंज थाने मे अप्लीकेशन दी कोई कार्यवाही न किये जाने पर पीड़ित ने सर्वजन हिताय संस्था की अध्यक्ष बीना मिश्रा मदद के लिए गोहार लगाई बीना मिश्रा जी ने 4/4/22 को थाने पहुंच कर पीड़ित दाम्पत्य की एफ आई आर लिखवाई पुलिस की निस्किरयता के चलते आज 14/04/22 को बीना मिश्रा जी ने उनको उनके मकान का ताला खुलवाकर पीड़ित दाम्पत्य को घर के अंदर किया, योगी सरकार के आदेश के बावजूद प्रदेश की पुलिस गुंडों बदमाशो का ही साथ देने मे सकून समझती हैं, प्रसाशन से निवेदन हैं की आरोपी कलयुगी बेटे को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजे,
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ