कानपुर - चकेरी थानाक्षेत्र के अंतर्गत सरस्वती बिद्या मंदिर इंटर कालेज के एनसीसी कैडटों ने पृथ्वी दिवस के अवसर पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसमे एनसीसी के जूनियर तथा सीनियर विंग कैडटों ने बढ़ चढ़कर प्रतियोगिता मे हिस्सा लिया,
"आओ बनाये अपनी धरती को स्वर्ग "
इस उपलक्ष मे बिद्यालय के प्रबंधक राजीव महाना जी ने एनसीसी कैडटों का उत्साहवर्धन किया साथ ही साथ सामाजिक दूरी बनाये रखने व कोविड -19 का टीका करण अवश्य कराने को कहा,
17 यूपी गर्ल्स बटालियन द्वारा चलाये गए कार्यक्रम के अंतर्गत पृथ्वी दिवस पर विद्यालय की प्रधानाचार्य डा. नीतू गुप्ता कोआर्डिनेटर, चेतना सूरी लेफ्टिनेंट कनक शर्मा थर्ड अफीसर, नेहा त्रिपाठी शिक्षिका, प्राची सिंह व नुरुस फातिमा ने सभी कैडटों का उत्साहवर्धन किया
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ