कानपुर: बिधनू के खड़ेसर चौकी क्षेत्र के एक गांव में शनिवार को खेत में ताऊ को खाना देने गई 19 वर्षीय युवती को पड़ोसी युवक ने बदनीयती से पकड़ लिया। विरोध करने पर आरोपित ने बेरहमी से पीटा। चीख पुकार सुनकर राहगीरों के दौड़ाने पर आरोपित भाग निकला। शाम को पिता के साथ पुलिस चौकी जाकर युवती ने तहरीर दी, लेकिन दूसरे दिन तक कोई कार्रवाई न होने से आहत युवती ने रविवार दोपहर को जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर स्वजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले गए, जहां से उसे गंभीर हालत में उर्सला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया।युवती के मुताबिक शनिवार दोपहर को वह गांव के बाहर स्थित सब्जी के खेत की रखवाली कर रहे ताऊ को खाना देने गई थी। आरोप है कि रास्ते में गांव के रिशू भदौरिया ने उसका हाथ पकड़कर खेत में खींचने का प्रयास किया। विरोध करने पर गालीगलौज करते हुए पिटाई करने लगा। चीख पुकार सुन कुछ दूरी पर खेत में मौजूद ताऊ और राहगीरों ने उसको दौड़ाया तो वह भाग निकला। घटना के बाद युवती ने कंट्रोल रूम पर सूचना देने के साथ पुलिस चौकी में तहरीर दी। आरोप है कि पुलिस ने 24 घंटे बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की। घटना से आहत युवती ने रविवार को घर में रखी कीटनाशक दवा पी ली। थाना प्रभारी अमित कुमार मिश्रा ने युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ