कानपुर, । नौबस्ता थाना क्षेत्र में जिम संचालक ने ट्रेनर से दुष्कर्म किया और उसका अश्लील वीडियो बना लिया। इसके जरिए उसे ब्लैकमेल कर लाखों रुपये ऐंठे। युवती ने रुपये देने बंद कर दिए तो उसके परिचित को आरोपित ने अश्लील वीडियो भेज दिए। युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।शिकायतकर्ता बीएससी की छात्रा है, उसने पुलिस को बताया कि 14 जनवरी 2022 को जिम में ट्रेनर की नौकरी शुरू की थी। शुरुआत के दिनों में सब ठीक रहा फिर एक दिन वह जिम में अकेली थी। इस बीच संचालक ने उसे बदनीयती से पकड़ लिया और उससे दुष्कर्म किया। इस दौरान उसने अश्लील वीडियो भी बना लिया और उसे डराया धमकाया। बाद में जिम संचालक उसे अश्लील वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल करने लगा। बदनामी के डर से वह उसकी डिमांड पूरी करने लगी और अबतक करीब 1.65 लाख रुपये दिए। जब वह रुपये देने से मना करती तो वीडियो वायरल करने की धमकी देता था। उसकी सोने की अंगूठी भी उसने ले ली। कुछ दिन पहले उसने फिर से 20 हजार रुपये मांगे तो उसने मन कर दिया। रुपये नहीं देने पर जिम संचालक ने अश्लील वीडियो उसके परिचित को भेज दिए। इसपर युवती ने रविवार को नौबस्ता थाने में जिम संचालक के खिलाफ दुष्कर्म, छेड़छाड़, वसूली, धमकी, आइटी एक्ट की धारा में रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपित जिम संचालक को गिरफ्तार करके पीडि़ता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है।
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ