घाटमपुर, । साढ़ थानाक्षेत्र के गौरीककरा गांव में ससुराल आए युवक ने शुक्रवार रात को पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली। युवक अपनी पत्नी को लेने आया था और करीब 20 दिन से ससुराल में ही था। पत्नी के साथ न चलने पर उसने गांव बाहर आम के पेड़ से लटककर जान दे दी। पुलिस ने पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।बिधनू थानाक्षेत्र के नगवां गांव निवासी 33 वर्षीय रजनीश की सुसराल साढ़ थाना क्षेत्र के गौरी ककरा गांव में है। जून 2020 में उसकी शादी गांव के दिनेश कुशवाहा की बेटी स्वाती से हुई थी। बीते एक महीने पहले स्वाती का ससुराल में झगड़ा हु्आ था, जिससे वह मायके आ गई थी। करीब 20 दिन पहले रजनीश अपनी पत्नी को लेने आया था। 20 दिनों से वह अपनी ससुराल में ही रह रहा था। पत्नी के साथ चलने से मना कर देने पर शुक्रवार रात वह घर के लिए निकला था। लेकिन, शनिवार सुबह उसका शव गांव किनारे बगीचे में आम के पेड़ से लटकता मिला। ग्रामीणों ने देखा तो स्वजन को सूचना दी। वहीं, जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव उतरवाया और फिर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साढ़ एसओ मंसूर अहमद ने बताया कि पारिवारिक विवाद की बात सामने आई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ