कानपुर, । चकेरी के मंगला विहार-2 में रहने वाले 45 वर्षीय सुनील कुमार ने महिला मित्र से झगड़े के बाद वीडियो काल कर फंदा लगा लिया। सोमवार को मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। स्वजन के मुताबिक, दो साल पहले सुनील की पत्नी आरती की मौत हो गई थी।सुनील कुमार लोडर चालक थे। परिवार में मां सोनी, बहन अंजू और छोटा भाई कल्लू है। कुछ दिन पहले सुनील का बाराबंकी की एक महिला से मित्रता हो गई। रविवार को वह महिला मित्र से वीडियो काल पर बात कर रहे थे। इस बीच दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। सुनील ने वीडियो काल पर ही महिला मित्र के सामने फंदा लगाकर जान दे दी। स्वजन सुनील को खाना खाने के लिए बुलाने गए तो दरवाजा बंद था। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। कोयला नगर चौकी प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
» गिफ्ट के नाम पर ठगे लिए 1.57 लाख, तीन गिरफ्तार
» दोस्त बनकर लूटी अस्मत फिर वायरल किया अश्लील वीडियो
» महिला से जेवर लूट कर भाग निकला युवक
» पेड़ पर लटका मिला युवक का शव
» कागज की गड्डी थमा 40 हजार ले गए टप्पेबाज
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ