कानपुर, । बाबूपुरवा थाना क्षेत्र के 17 वर्षीय किशोर ने घर के सामने रहने वाली आठ वर्षीय मासूम बच्ची को अपनी मम्मी के नाम पर घर बुला दुष्कर्म का प्रयास किया। बच्ची के शोर मचाने पर किशोर उसे छोड़कर भाग निकला। बच्ची ने मां को घटना बताई तो वह उसे थाने लेकर पहुंची और किशाेर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया।बाबूपुरवा क्ष्रेत्र की महिला के मुताबिक, उनके पति सऊदी अरब में हैं। यहां वह दो जुड़ा बच्चियों के साथ रहती हैं। आठ वर्षीय बच्ची कक्षा दो की छात्रा है। बेटी ने उन्हें बताया कि सामने रहने वाले भाई ने किसी काम के लिए उनकी मम्मी के घर बुलाने की बात कही थी। इस पर वह उसके घर चली गई, जहां वह अकेले थे। भाई गंदा काम करने लगे। वह शोर मचाने लगी तो भाई थप्पड़ मारकर चुप कराने लगी। रोने पर वह उसे छोड़कर भाग गया। बेटी के साथ हुई घटना सुनकर मां के होश उड़ गए। महिला ने बताया कि वह उसे लेकर थाने पहुंची और किशोर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि मामले में किशोर को घर के पास से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से उसे बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया। पीड़िता के थाने में बयान भी दर्ज किए गए हैं। शनिवार को मजिस्ट्रेटी बयान दर्ज करने के लिए ले जाया जाएगा।
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ