कानपुर, । परेड नई सड़क पर उपद्रव में शामिल रहे सभी लोगों को पुलिस सलाखों के पीछे पहुंचाने में जुटी है। सोमवार की शाम आरोपितों की गिरफ्तारी के दौरान पुलिस पर पथराव के बाद भी बीते चौबीस घंटे में 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मुख्य आरोपित हयात जफर हाशमी समेत अबतक कुल 57 आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर 40 उपद्रवियों का फोटो पोस्टर भी जारी करने के बाद पहचान करके धरपकड़ तेज कर दी है। नई सड़क पर तीन जून को हुए उपद्रव के बाद सामने आए मुख्य आरोपित जौहर फैंस एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी और उसके तीन साथियों को लखनऊ से गिरफ्तार किया था और कोर्ट में पेश करके जेल भेजा जा चुका है। इसके साथ ही लगातार आरोपितों की गिरफ्तारी का सिलसिला जारी है और अब 57 लोग गिरफ्तार किये जा चुके हैं। सोमवार की शाम से मंगलवार तक 19 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। वहीं सोमवार को पुलिस ने उपद्रव के नौ आरोपितों को गिरफ्तार किया था और गिरफ्तार आरोपितों की संख्या 38 हो गई थी। सोमवार को मोहम्मद आफाक उर्फ चुन्नू निवासी नया चौक परेड, अदील निवासी बारा कंपाउंड चमड़ा मंडी, गुलाम गौस निवासी नजीरबाग बेकनगंज, शारिक अहमद निवासी फेथफुलगंज, सेराज हुसैन निवासी कंचन नगर बारा खंबा शुक्लागंज, सऊद कालिया निवासी रिजवी रोड अनवरगंज, शानू लफ्फाज निवासी हीरामनकापुरवा, फरहान कालिया निवासी हुमांयूबाग चमनगंज और महताब निवासी तलौव्वा मंडी कोपरगंज को गिरफ्तार किया था। बवाल में शामिल 40 उपद्रवियों की फोटो पुलिस ने सार्वजनिक कर दी हैं। क्षेत्र में लगे सीसी कैमरे और वायरल वीडियो की मदद से पुलिस के पास पुख्ता सुबूत हैं कि ये भी उपद्रव में शामिल रहे। डीसीपी पूर्वी ने बताया कि 40 फोटो अभी निकाली गई हैं। आने वाले दिनों में उपद्रवियों की संख्या और बढ़ेगी। पोस्टर जारी होने के बाद उपद्रव प्रभावित क्षेत्रों में चस्पा करने के साथ पुलिस धरपकड़ भी कर रही है।
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ