कानपुर, । इंटरनेट मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने के आरोप में कर्नलगंज पुलिस ने भाजपा नेता हर्षित श्रीवास्तव उर्फ लाला को मंगलवार गिरफ्तार था। बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। हर्षित श्रीवास्तव उर्फ लाला भाजपा युवा मोर्चा का जिला मंत्री है और पूर्व में डीएवी कालेज का अध्यक्ष रह चुका है। हर्षित ने अपनी फेसबुक पोस्ट पर अपने ट्विटर अकाउंट का ट्वीट पोस्ट किया था, जिसमें धर्म विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट की गई थी। मामला संज्ञान में आने के बाद उसके खिलाफ कर्नलगंज थाने में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्ताार कर लिया गया था। बुधवार को पुलिस ने अदालत में उसे पेश किया। इस दौरान कचहरी में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए थे। पुलिस ने उसे अदालत में पेश किया, जहां सुनवाई के बाद अदालत ने उसे 14 दिनों के लिए न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। नई सड़क उपद्रव मामले में एसआइटी के मुख्य विवेचक त्रिपुरारी पांडेय ने जेल में बंद मास्टर माइंड हयात उमर और उसके तीन साथियों की पुलिस रिमांड मांगी है। पुलिस ने अदालत में दिए गए प्रार्थनापत्र में कहा है कि उपद्रव एक साजिश का हिस्सा है, जिसके संबंध में आरोपितों से पूछताछ की जानी बाकी है। अदालत से चारों आरोपितों को 12 दिन के लिए पुलिस रिमांड पर देने का अनुरोध किया गया है।
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ