कानपुर, । सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में मुस्लिम समुदाय के वृद्ध दुकानदार से बदसलूकी करने में गोविंद नगर पुलिस आरोपित युवक के खिलाफ सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने के आरोप में कार्रवाई कर गिरफ्तार किया है। गोविंद नगर में नटराज सिनेमा के पास फुटपाथ किनारे दुकान लगाए मुस्लिम समुदाय के वृद्ध के साथ बदसलूकी करते हुए युवक का वीडियो वायरल हो गया। गोविंद नगर पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर कार्रवाई करते हुए दादा नगर लेबर कालोनी में रहने वाले तुषार शुक्ला के खिलाफ सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने को लेकर कार्रवाई की है। थाना प्रभारी रोहित तिवारी ने बताया कि आरोपित युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्जकर उसे गिरफ्तार किया गया है वह खुद को हिंदू समन्वय समिति व युवा मोर्चा का अध्यक्ष बताता था।
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ