कानपुर, । रायपुरवा में अभद्र धार्मिक टिप्पणी को लेकर युवक ने सपा एमएलसी नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव के खिलाफ तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। युवक का कहना है कि एक चैनल में इंटरव्यू के दौरान उन्होंने यह अभद्र टिप्पणी की थी पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज की है। रायपुरवा देवनगर निवासी अंकित बाजपेई ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि वह एक न्यूज चैनल देख रहा था जिसमें वाराणसी से सपा एमएलसी लाल बिहारी यादव नेता प्रतिपक्ष का इंटरव्यू दिखाया जा रहा था। आरोप है कि इस दौरान सपा एमएलसी ने अभद्र धार्मिक टिप्पणी की जिससे उसकी और समस्त समाज की धार्मिक भावनाएं आहत हुई है। अंकित का कहना है कि नेता प्रतिपक्ष की इस टिप्पणी से सांप्रदायिक तनाव हो गया इसे लेकर उसने तहरीर दी। रायपुरवा थाना प्रभारी विनय शर्मा ने बताया कि युवक की तहरीर पर सपा एमएलसी के खिलाफ रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई की जा रही है।
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ