कानपुर - विधनू थाना क्षेत्र के अंतर्गत कल्याणपुर गांव अलखनंदा रोड निवासनी रामवती राजपूत पत्नी सुरेंद्र राजपूत ने अपनी पैतृक जमीन पर मकान बनाकर अपनी तीन बेटियों व दो बेटों के साथ खेती करके जीवन यापन कर किसी तरह घर चला रही है, परन्तु कुछ वर्षों से क्षेत्र का ही पप्पू राजपूत उर्फ़ पप्पू बाबा मेरे खेत के आगे केडिये की परती जमीन पर जबरन कब्ज़ा करके आश्रम का निर्माण कर रहा है व पीपल के पेड़ के चारो ओर घेर कर हनुमान जी की मूर्ति स्थापित कर दिया है साथ ही मेरी जमीन पर भी कब्ज़ा करना चाहता है आश्रम के नाम पर वहां नशेड़ियों गजेंडियो का अड्डा बना दिया है भूमाफियों दबंगो सूत्रों के अनुसार पुलिस की 112 गाड़ियों से लोग भी वहां जमघट लगाकर नशा करने आते है आश्रम की आड़ मे पप्पू बाबा मेरे व मेरे बच्चों के साथ बदशलूकी करता है व साथियों से भी दबाव बनवाता है, कहता है कि तुम्हारे पति को जैसे पुलिस से उठवाया था वैसे ही तुम्हे भी उठवा देंगे भद्दी भद्दी गलियां बकते है धमकाते है जिससे मै कोई बिरोध न कर सकूँ व यहाँ से छोड़कर चली जाऊ, श्रीमान जी मेरे छोटे छोटे बच्चे हैं मेरी बेटियां सामान तक लेने बाहर नहीं निकल पाती, नसेड़ी हमेशा मेरी बेटियों को घूरते हैं, अभी 9/6/22 को मेरे पति को 112 वाले जबरदस्ती कोरियां चौकी उठा ले गई, बाबा के कहने पर ही 112 वालों ने धमकाया तभी से हम लोग भयभीत होकर छिपे छिपे घूमकर जीवन काट रहे हैं अगर मेरे साथ कोई अप्रिय घटना घटे उससे पहले जांच कर उचित कार्यवाही करें,
» अभद्र धार्मिक टिप्पणी को लेकर सपा एमएलसी पर मुकदमा
» कानपुर में धारा 144 लागू, हाई अलर्ट पर पुलिस
» फंदे पर लटकता मिला किशोर का शव
» बुजुर्ग से बदसलूकी करने वाला युवक गिरफ्तार
» नौ किलो अफीम के दो तस्कर गिरफ्तार
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ