कानपुर, । फजलगंज थाना क्षेत्र में रेलवे के 60 फीट ऊंचे टिनशेड में काम करने के दौरान पैर फिसलने से मजदूर की गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। साथी कर्मियों ने इसकी जानकारी ठेकेदार और थाना पुलिस को दी तो पुलिस को दी। सूचना के डेढ़ घंटे बाद एंबुलेंस पहुंची और उसे एलएलआर अस्पताल लाया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मानकों को ताक पर रखकर काम कराया जा रहा था।कल्याणपुर निवासी 35 वर्षीय महेश कुमार रेलवे के पेटी ठेकेदार अनुज फजलगंज लोको शेड के पास टिनशेड (आर्मेचेर शेड) की मरम्मत का काम कर रहा था। उसके साथ विवेक गुप्ता, नरेश साहू, संतोष राजपूत के साथ काम कर रहा था। बुधवार को टिनशेड के ऊपरी हिस्से में काम चल रहा था। काम करने के दौरान पैर फिसलने से वह नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। साथियों ने ठेकेदार और पुलिस को मामले की जानकारी दी।सूचना के करीब डेढ़ घंटे बाद एंबुलेंस पहुंची और उसे एलएलआर अस्पताल लाया गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के स्वजन को सूचना दी है। फजलगंज थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार दुबे ने बताया कि स्वजन की तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि पेटी ठेकेदार की ओर से मानको को ताक पर रखकर काम कराया जा रहा था।मजदूरों के पास सुरक्षा के कोई रस्सी, हेलमेट, जाल, पाड़ आदि कुछ भी नहीं मिला हैं। स्वजन की तहरीर के आधार पर ठेकेदार और पेटी ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
» श्यामनगर मे रोड के गड्ढों से परेशान लोगों ने जताया गुस्सा किया प्रदर्शन l
» भूमाफिया व दबंगो से परेशान पिता पुत्र ने प्रेस क्लब मे प्रेस वार्ता कर लगाई सुरक्षा की गोहार l
» पिता ने गायब हुए बेटे को ढूढ़ने के लिए प्रशासन के साथ ही कानपुर प्रेस क्लब मे पत्रकारों को बताया l
» श्यामनगर मे रोड के गड्ढों से परेशान लोगों ने जताया गुस्सा किया प्रदर्शन l
» कानपुर देहात मे होली मिलन समारोह के आयोजन मे भारी संख्या मे लोग हुए एक दूसरे दूर किये गिले शिकवे l
» भूमाफिया व दबंगो से परेशान पिता पुत्र ने प्रेस क्लब मे प्रेस वार्ता कर लगाई सुरक्षा की गोहार l
» प्रयागराज मे आज भरस्टाचार के प्रधान संपादक ने पत्रकारों की सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर बैठक की l
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ