यूनाइट फॉर ह्यूमैनिटी हिंदी समाचार पत्र

RNI - UPHIN/2013/55191 (साप्ताहिक)
RNI - UPHIN/2014/57987 (दैनिक)
RNI - UPBIL/2015/65021 (मासिक)

आप निकालेगी प्रदेश ब्यापी तिरंगा संकल्प यात्रा


🗒 गुरुवार, अगस्त 04 2022
🖋 चित्रभान केशव अग्निहोत्री, ब्यूरो प्रमुख कानपुर
आप निकालेगी प्रदेश ब्यापी तिरंगा संकल्प यात्रा

कानपुर - आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिँह के नेतृत्व मे तिरंगा संकल्प यात्रा निकाली जायगी, अवध प्रान्त के प्रान्त अध्यक्ष सूरजभान ने बताया कि यह यात्रा 14 अगस्त को लखनऊ मे दोपहर 12 बजे प्रदेश कार्यालय से समतामुलक चौराहे तक निकाली जायगी, जिसमे भारत का जयनांद गूंजेगा और यह तिरंगा यात्रा ऐतिहासिक होंगी, इस तिरंगा यात्रा मे प्रदेश के सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी सम्मिलित एवं कार्यकर्ता होंगे, वही अवध प्रान्त के मिडिया प्रभारी संजीव निगम ने जानकारी दी कि पिछले वर्ष भी 14 अगस्त को तिरंगा यात्रा लखनऊ मे निकाली गई थी, व इसके बाद प्रदेश के अन्य जिलों मे भी तिरंगा यात्राएं संपन्न हुईं थी, जिनमे अयोध्या, आगरा, नोयडा प्रमुख जिले थे, इसी प्रकार इस वर्ष भी प्रान्त अध्यक्ष सभी इकाईयो के साथ मिलकर इसे ऐतिहासिक बनाएंगे, आम आदमी पार्टी सदैव "हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई आपस मे सब भाई भाई " और "इंसान का इंसान से हो भाई चारा यही है पैगाम हमारा " पर विश्वास कर आगे बढ़ रही है,

कानपुर से अन्य समाचार व लेख

» आम आदमी पार्टी यू. पी. के जिलाध्यक्ष उमेश यादव ने प्रेस वार्ता का कानपुर प्रेस क्लब मे आयोजन कर निकाय चुनाव मे विस्तृत जानकारी दी l

» श्यामनगर मे रोड के गड्ढों से परेशान लोगों ने जताया गुस्सा किया प्रदर्शन l

» भूमाफिया व दबंगो से परेशान पिता पुत्र ने प्रेस क्लब मे प्रेस वार्ता कर लगाई सुरक्षा की गोहार l

» पिता ने गायब हुए बेटे को ढूढ़ने के लिए प्रशासन के साथ ही कानपुर प्रेस क्लब मे पत्रकारों को बताया l

» ससुरालीजनों की प्रताड़ना से तंग आकर पीड़िता ने कानपुर प्रेस कांफ्रेस कर अधिकारीयों लगाई सुरक्षा की गुहार l

 

नवीन समाचार व लेख

» आम आदमी पार्टी यू. पी. के जिलाध्यक्ष उमेश यादव ने प्रेस वार्ता का कानपुर प्रेस क्लब मे आयोजन कर निकाय चुनाव मे विस्तृत जानकारी दी l

» श्यामनगर मे रोड के गड्ढों से परेशान लोगों ने जताया गुस्सा किया प्रदर्शन l

» कानपुर देहात मे होली मिलन समारोह के आयोजन मे भारी संख्या मे लोग हुए एक दूसरे दूर किये गिले शिकवे l

» भूमाफिया व दबंगो से परेशान पिता पुत्र ने प्रेस क्लब मे प्रेस वार्ता कर लगाई सुरक्षा की गोहार l

» प्रयागराज मे आज भरस्टाचार के प्रधान संपादक ने पत्रकारों की सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर बैठक की l